फोटो-12 ऐतिहासिक सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा_ ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम अब शिव सर्किट से जुड़ेगा. जिससे सुंदरनाथ का चहुंमुखी विकास होगा. यह धर्मस्थल आने वाले समय में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. सांसद प्रदीप कुमार सिंह व विधायक सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल के प्रयास पर बिहार राज्य पर्यटन विभाग ने सहमति प्रदान कर दिया है. इसे लेकर पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने विभागीय सचिव को पत्र प्रेषित किया है. अपने पत्र में मंत्री श्री मिश्रा ने बिहार के ग्यारह पौराणिक व प्रसिद्ध मंदिरों को पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थान बताया है. हर्ष की बात है कि इस सूची में सुंदरनाथ धाम का भी स्थान है. अपने पत्र में मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि इन स्थानों पर वर्ष भर और विशेष अवसर पर महीनों व कई सप्ताह तक हजारों की संख्यां में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस कारण ऐसे मंदिरों-पर्यटन स्थलों का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है. मंत्री श्री मिश्रा ने अपने पत्र में कहा है कि इन शिव मंदिरों को रामायण सर्किट की भांति शिव सर्किट की रूप रेखा तैयार कर उनके समुन्नयन व पर्यटकों के लिये मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता प्रतीत होती है. मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से इन धरोहरों को संरक्षित करते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध कर अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. कहा कि इन मंदिरों को वृहत शिव सर्किट से जोड़कर चरणबद्ध विकास किया जायेगा. मंत्री श्री मिश्रा ने सुंदरनाथ धाम को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु आर्किटेक्ट के माध्यम से इसके विकास की कार्य योजना तैयार कर विकासात्मक कार्य हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इधर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि वे स्वयं सुंदरनाथ धाम के विकास के लिये कटिबद्ध व संकल्पित हैं. सांसद ने बताया कि आगामी दिनों में यह धाम पर्यटन के क्षेत्र में प्रख्यात हो जायेगा. यह राज्य ही नहीं देश का धरोहर होगा. विधायक विजय मंडल व समिति के लोगों ने मंत्री नीतीश मिश्रा को साधुवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है