17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन में अस्थायी बदलाव

गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह व सात पर 24 नवंबर से सात जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण गया स्टेशन से खुलने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है

मोहनिया शहर. गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह व सात पर 24 नवंबर से सात जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण गया स्टेशन से खुलने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसमें भभुआ रोड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन, तो कई ट्रेन का आशिक समापन किया गया है. इसको लेकर हाजीपुर जोन के सीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. इसमें बताया गया है कि गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24 नवंबर से 07 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते, गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24 नवंबर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया गया है. जबकि, गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से 06 जनवरी 2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते, गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से 06 जनवरी 2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जायेगा. इसके साथ ही कई ट्रेन का आंशिक समापन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर किया जायेगा, जिसमें 23 नवंबर से 04 जनवरी तक गाड़ी संख्या 14260 व 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ही कर दिया जायेगा. साथ ही 24 नवंबर से 05 जनवरी तक गाड़ी संख्या 14259 व 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. 23 नवंबर से 04 जनवरी तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जायेगा. इसके साथ ही 24 नवंबर से 05 जनवरी तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें