17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट-1 सब्सीडियरी परीक्षा के सातवें दिन 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पांच केंद्रों पर 13 नवंबर से अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पांच केंद्रों पर 13 नवंबर से अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है. जिसके सातवें दिन की परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 381 परीक्षार्थियों में 335 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रथम पाली में कला संकाय के इतिहास-1 पेपर की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 380 परीक्षार्थियों में 334 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के संगीत-1 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें केवल एक परीक्षार्थी ही शामिल हुआ. इधर अब आठवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस-1 पेपर की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के होम साइंस-1 पेपर की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें