चकाई. भाजपा ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन के प्रांगण में चकाई विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूरजमल मुर्मू ने किया. वहीं मंच संचालन जिला मंत्री मनोज पोद्दार ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सह विधान परिषद सद्स्य लालमोहन गुप्ता ने कहा कि शक्ति केंद्र प्रमुख, सह प्रमुख, बूथ कमेटी एवं सक्रिय सदस्य का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण कर के जिला भेजने का काम करें. श्री गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार एक किसान अपने खेत को जोत आबाद कर खेती करने के लिए खेत को तैयार रखते हैं ठीक उसी प्रकार हम भाजपा कार्यकर्ताओं को भी शक्ति केंद्र, बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख जैसे कमेटियों को तैयार रखें. विधानसभा प्रभारी कंचन देवी ने कहा चुनाव का बिगुल बजते ही हमें तैयार रहना पड़ेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतु यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगराज राय, सुरेश चंद्र गिरी, जेपी सैनानी चंद्रकिशोर पांडेय, महेश्वरी मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता, धर्मवीर आनंद, किसान मोर्चा अध्यक्ष भूवनेश्वर यादव, मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष राजबिहारी शुक्ला, कृष्णा गुप्ता, धीरज गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष निर्मल यादव, बामशंकर अंबष्ट, बीरेंद्र वर्मा, पवन यादव, सुरेंद्र यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है