23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग की मेहरबानी नहीं, फंसे 18 हजार ड्राइविंग लाइसेंस व ऑनरबुक

डाक विभाग के पास लोगों के 18 हजार डीएल व आरसी कार्ड पोस्ट के लिए अटका हुआ है. इसके बाबत वाहन मालिक डीटीओ ऑफिस व पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डाक विभाग के पास लोगों के 18 हजार डीएल व आरसी कार्ड पोस्ट के लिए अटका हुआ है. इसके बाबत वाहन मालिक डीटीओ ऑफिस व पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है कि उन्हें उनका डीएल व आरसी कब मिलेगा? कई वाहन मालिकों को डिजिटल तरीके से डीएल व आरसी मोबाइल में अपलोड करना ही नहीं आता. कइयों के पास एंड्रॉयड फोन तक नहीं हैं. जिला परिवहन कार्यालय के रिकॉर्ड की माने तो उन्होंने डाक विभाग को 12 दिन के भीतर 18 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) व गाड़ियों की ऑनरबुक (आरसी) पोस्ट करने के लिए भेजा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जो वाहन मालिक इसके लिए परेशान हैं. बीच में दशहरा से पूर्व करीब दो माह तक कार्ड की प्रिंटिंग का काम सेंट्रलाइज्ड करने को लेकर अटका हुआ था. लेकिन उसमें विलंब होने से कार्ड का बहुत बैकलॉग हो गया. इसके बाद कार्ड की प्रिंटिंग निजी एजेंसी के हाथों में सौंपकर शुरू की गयी. जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन तीन हजार के आसपास कार्ड की प्रिंटिंग कर उसे पोस्ट करने के लिए पोस्ट ऑफिस भेजा जा रहा है. लेकिन उस हिसाब से पोस्टिंग का काम नहीं हो रहा है. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सभी बैकलॉग को दूर करने को लेकर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. पोस्ट ऑफिस के अधिकारी से बातकर उसे शीघ्र पोस्ट करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें