जामुड़िया.
बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जामुड़िया ब्लॉक के केंदा फांड़ी के समीप फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय जय जोहार मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन सिधु-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. इस मौके पर जामुड़िया बीडीओ अरुणालोक घोष, पंचायत समिति सभापति इंद्रा बाद्यकर, केंदा फांड़ी प्रभारी लक्खीनारायण दे, ब्लॉक दो के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.आदिवासी संस्कृति का उत्सव
जय जोहार मेला आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने का एक प्रयास है. इस मेले में आदिवासी कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति की गयी. साथ ही, आदिवासी हस्तशिल्प और खाद्य पदार्थों के स्टॉल भी लगाये गये.
सरकारी योजनाओं की जानकारी
इस मेले में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी स्टॉल लगाये गये. इसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय के लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक करना है. दो दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में जय जोहार मेले का आयोजन किया जाता है. इन मेलों का उद्देश्य आदिवासी समुदाय के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके विकास में योगदान देना है. जामुड़िया में आयोजित जय जोहार मेला आदिवासी संस्कृति का एक जीवंत उदाहरण है. यह मेला न केवल आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए एक उत्सव का अवसर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है