13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल की हवा जहरीली, कोर्ट इलाके का एक्यूआइ 275, एवलिन लॉज इलाके का 251

आसनसोल शहर की हवा प्रदूषित है और यह हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. गुरुवार शाम पांच बजे आसनसोल कोर्ट इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 257 और एवलिन लॉज इलाके का 251 दर्ज किया गया है. शून्य से 500 तक एक्यूआइ की छह श्रेणी में यह ग्राफ पांचवें स्थान पर बहुत ही अस्वास्थ्यकर की श्रेणी में है.

आसनसोल.

आसनसोल शहर की हवा प्रदूषित है और यह हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. गुरुवार शाम पांच बजे आसनसोल कोर्ट इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 257 और एवलिन लॉज इलाके का 251 दर्ज किया गया है. शून्य से 500 तक एक्यूआइ की छह श्रेणी में यह ग्राफ पांचवें स्थान पर बहुत ही अस्वास्थ्यकर की श्रेणी में है. एक्यूआइ की छह श्रेणी में शून्य से 50 तक को अच्छा, 51 से 100 तक को मध्यम, 101 से 150 तक को संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर, 151 से 200 तक अस्वास्थ्यकर, 201 से 300 तक बहुत ही अस्वास्थ्यकर और 300 से अधिक को खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है.

जिसमें आसनसोल का एक्यूआइ 201 से 300 की श्रेणी में है. देश के 70 से अधिक शहरों में इस समय एक्यूआइ अस्वाथ्यकर से बहुत ही अस्वास्थ्यकर की श्रेणी में है. आसनसोल नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कोयलांचल है, यहां जलावन के रूप में कोयले का इस्तेमाल होता है. ठंड बढ़ते ही इसका इस्तेमाल भी बढ़ जाता है. इसके अलावा भी यह औद्योगिक नगरी है, यहां धूल, धुंआ अन्य जगहों की तुलना में कुछ ज्यादा है. इसे नियंत्रित करने के लिए नगर निगम की ओर से कई प्रकार के कार्य निरंतर चलते रहते हैं. एक्यूआइ कभी बढ़ता है तो कभी घट जाता है. जहां इसे मापने का सेंसर लगा है वहां यदि किसी कारण धूल, धुंआ अधिक हो गया तो भी एक्यूआइ वहां का ज्यादा दिखायेगा. इसे नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

गौरतलब है कि एक्यूआइ का उपयोग दैनिक वायु गुणवत्ता की जांच व रिपोर्टिंग के लिए की जाती है. इससे पता चलता है कि इलाके की हवा कितनी शुद्ध या प्रदूषित है. पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (इपीए) ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक स्थापित किया है.

इसमें भू-स्तरीय ओजोन, कण प्रदूषण, कण पदार्थ, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को मापा जाता है. दिल्ली में एक्यूआइ 500 के पार चला गया था. हालांकि गुरुवार को यह 350 के 400 के बीच रहा. तीन दिन पहले आसनसोल कोर्ट इलाके का एक्यूआइ 168 दर्ज किया गया था. जो गुरुवार को 257 पर पहुंच गया. यह काफी चिंताजनक है. आसनसोल की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 अस्वाथ्यकर स्थिति में है तो 03 मध्यम, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और सल्फरडाइऑक्साइड की स्थिति बेहतर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें