17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडहित प्रखंड में बूथ संख्या 155 में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

कुंडहित प्रखंड ने अंतिम चरण हुए मतदान में प्रखंड के मतदाताओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.

कुंडहित. झारखंड विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में हुए मतदान में प्रखंड के मतदाताओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. छह प्रखंडों वाले जामताड़ा जिले के कुंडहित में सर्वाधिक मतदान किया गया है. कुंडहित में 81.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 96 बूथों वाले कुंडहित प्रखंड के 66560 में से 54473 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान केंद्रों पर 93 प्रतिशत तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. माझगड़िया स्थित मतदान केंद्र संख्या- 155 में सर्वाधिक 93.02 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 602 मतदाताओं में से 560 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं सबसे कम पालाजोड़ी स्थित मतदान केंद्र संख्या 136 मध्य विद्यालय पालाजोड़ी पश्चिम भाग पर हुआ. जहां 70.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 561 में से 397 मतदाताओं ने मतदान किया. कुंडहित प्रखंड सहित नाला विधानसभा सीट के मतदाता मताधिकार के मामले में काफी जागरूक हैं. पिछले कई चुनावों से क्षेत्र में 70 फीसदी से अधिक मतदान होता आया है. इस बार के चुनाव में कुंडहित प्रखंड में 81.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें