चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभा कक्ष में डब्लूसीडी यूनिसेफ, बालरक्षा भारत के तहत बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्कूली छात्रों बच्चों के बीच उड़ान यूनिसेफ द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. जिसमें मुख्य रूप से बाल हिंसा, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी सहित उनके सामाजिक सुरक्षा एवं अधिकार तथा बालहित में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया. ताकि बच्चे अपने अधिकार को समझ कर उसके प्रति सजग और सत्रक रहकर, अपने अधिकारों को समझे एवं अधिकार के प्रति जिम्मेदार बने. वही इन सभी विषयों पर उड़ान के जिला समन्वयक प्रज्ञा कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक राजू पटेल के द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में शामिल 50 बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल कर सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर विकास मित्र, रंजीत कुमार, कार्तिक कुमार, रिंकू कुमार, मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी की शिक्षिका माला कुमारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है