22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : ट्रैफिक चौक से काॅपरेटिव काॅलेज तक एनएच-31 के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

Begusarai News : शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ा कदम उठाया जा रहा है.

बेगूसराय. शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ा कदम उठाया जा रहा है. बुधवार को ट्रैफिक चौक से लेकर काॅपरेटिव काॅलेज तक एनएच-31 के किनारे सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा हटवाया गया. इस दौरान कई दुकानदारों से जुर्माना की भी राशि वसूल की गयी. सड़क व नाले का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गयी. कुछ बांस बल्ले से बनाये गये दुकानों को भी हटवाया गया. अभियान में डीसीएलआर सह सदर एसडीओ ईश्वर कश्यप,नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह,डीटीओ मनोज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह,नगर निगम जेई राजीव कुमार आदि शामिल थे.इस अवसर पर दर्जनों पुलिस बल तथा नगर निगम कर्मी भी शामिल थे.

अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या होती जा रही है विकराल :

शहर में जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है.आये दिन शहर के लोग जाम से हलकान हो रहें हैं.महाजाम के कारण लोगों को समय की बर्बादी के साथ साथ एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल जैसे कीमती इंधन का भी अतिरिक्त खर्च होता है.तो वहीं जाम के कारण मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है.महाजाम को लेकर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान भी चलाई गयी थी.किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है.प्रशासन जब तक चुस्त रहती है.सड़कों पर अतिक्रमण रुकी रहती है.प्रशासन के सुस्त होते फिर हालत बदतर हो जाती है.महाजाम से निपटने के लिए पूर्व के वर्षों में भी कई योजनाएं बनी परंतु सभी योजनाएं ढाक के तीन पात वाली बात सावित हुई.फोर लेन बनने से लोगों को बड़ी आस जगी थी कि अब जाम की समस्या से मुक्ती मिलेगी किंतु आज भी एनएच 31 बस स्टैंड से लेकर फल मंडी तक तथा पश्चिम में बस स्टैंड से लेकर माल गोदाम तक अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है.

बस, ऑटो व इ रिक्शा का परिचालन नहीं कराया जा रहा व्यवस्थित :

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन एनएच-31 के किनारे ही लगभग आमने सामने स्थित है.रेलवे स्टेशन गेट पर इ -रिक्सा की चार चार कतार लगा दी जाती है.फरलेन पर मात्र एक चारपहिया वाहन का निकलने का जगह बचता है जिससे काफी अफरातफरी बनी रहती है.दूसरी ओर बस स्टैंड से निकलने वाली बसें अपने स्टैंड से निकल कर अपने गंतव्य तक नही जाकर रेलवे स्टेशन गेट से लेकर धीरे धीरे सबारी उठाते हुये जेके स्कूल तक सड़क पर पार्किंग कर देती है.जिससे जाम का नजारा बना रहता है.कोई भी संबंधित अधिकारी बसों के परिचालन को नियमसंगत व व्यवस्थित करने का जोखिम नही उठाते हैं.जाम के कारण आवागमण करने वाले लोगों में त्राहिमाम मची रहती है.

कई वर्षों के बाद भी नगर निगम प्रशासन नहीं बना सका वेंडिंग जोन :

कचहरी रोड काफी भीड़ भाड़ वाली सड़क है. इस मार्ग पर रेहड़ी व खोमचे वालों के द्वारा जीवन-यापन के लिए आधी सड़क की अतिक्रमण कर ली जाती है. इनके लिए वेंडिग जोन बनाकर वेंडरों को व्यवस्थित करने की योजना का प्रस्ताव भी पारित हुई थी.नगर परिषद के बाद बेगूसराय का नगर निगम बनने के दस वर्षों के बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा स्थाई वेडिंग जोन की योजना को धारातल पर नही उतारा जा सका है.लोग सड़कों पर ठेला लगाकर जीवनयापन कर रहें हैं

एबुंलेंस जैसे अतिआवश्यक वाहन को भी जाम में होती है फजीहत :

बेगूसराय जिला मेडिकल हब के रुप में काफी विकास किया है.यहां दूर-दूर से अपात मरीजों को एबुलेंस लेकर यहां इलाज के लिये पहुंचते है.किंतु एनएच 31 सें शहर के अस्पतालों तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस योग्य एक भी मार्ग नही है.न तो एबुलेंस खातोपुर चौक से और न ही हरहर महादेव चौक से बेहतर तरीके से आ सकती है.एंबुलेंस के लिए बेहतर रास्ता ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक वाली मार्ग ही चौड़ी और उत्तम है.फिर भी यह मार्ग अतिक्रमण का शिकार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें