17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि जमा नहीं करने पर होगी कुर्की

प्रखंड के सभी पंचायत के विभिन्न गांव में ऋण लेने वाले लोगों के खिलाफ नीलाम पत्रवाद गठित कर दिया गया है

राजपुर. प्रखंड के सभी पंचायत के विभिन्न गांव में ऋण लेने वाले लोगों के खिलाफ नीलाम पत्रवाद गठित कर दिया गया है. किसी भी बैंक से कार्य के लिए ऋण लेने वाले लोग अगर समय रहते संबंधित बैंक में अपनी राशि जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी एवं कुर्की जप्ती की जायेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि विभिन्न बैंकों से प्राप्त सूची के आधार पर लगभग 700 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है. जिन्हें बैंक के द्वारा बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी अपने ऋण की राशि जमा नहीं कर रहे हैं. जिसमें से अब तक 603 लोगों के खिलाफ प्रपत्र एक व 200 लोगों के खिलाफ प्रपत्र दो के तहत नोटिस की गयी है. जिन्हें 20 दिसंबर तक समय दिया गया है. सभी व्यक्ति समय पर अपने संबंधित बैंकों में जाकर ऋण जमा करना सुनिश्चित करेंगे. अगर ऋण जमा नहीं करते हैं तो अगली कार्रवाई के लिए प्रपत्र गठित कर नोटिस भेज कर बॉडी वारंट व कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जायेगी. विभाग के तरफ से जारी सूची के अनुसार ककरिया गांव निवासी सुनील कुमार,संजय मिश्रा,भीखन डेरा के सुरेंद्र सिंह, कैथहर खुर्द के उमेश कुमार राय, कथराई गांव के परशुराम ठाकुर, सीसौंधा गांव के अशोक कुमार सिंह, चिलबिला गांव के भरत ओझा, श्यामपुर गांव के शांतनु पांडेय, संगरॉव गांव के प्रियव्रत पांडेय,पिपराढ़ गांव के प्रिय रंजन राय,हेठुआ गांव के अवध बिहारी सिंह एवं राजनाथ सिंह, कजरिया गांव के अंगद पांडेय, संगरॉव गांव के कामेश्वर पांडेय,ददुरा गांव के अजय दुबे, बिजौली गांव के रमेश राय, राजपुर के सुरेंद्र कुमार सिंह, शिवनारायण सिंह, संगरॉव के अरविंद पांडेय, फूलन पांडेय के अलावा अन्य सभी लोगों को नोटिस किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें