बनियापुर सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 331 स्थित पुछरी नहर की है. मृतक स्थानीय निवासी अलगु राम (62 वर्षीय) है. घटना के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि बहादुर राम व राकेश राम ने बताया कि बुधवार की देर शाम अलगु राम सड़क पार कर घर जा रहे थे. तभी चेतन छपरा से पुछरी की तरफ जा रही एक टोटो चालक ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को टक्कर मार दी. सड़क पर गिरने की वजह से वृद्ध के सर में गंभीर चोट लगी और तड़पने लगे. इस दौरान आसपास के लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी जलालपुर लेकर गये. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. इस दौरान जख्मी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर वृद्ध के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुत्र पवन राम, दीपक राम सहित पत्नी और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. अगल-बगल के लोगों द्वारा परिजनों को ढांढस बंधाया गया.
तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
मशरक मशरक थाना के समीप राम जानकी मंदिर के पास गुरुवार को सुबह तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगो द्वारा दोनो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक मे भर्ती कराया गया. घायलों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव निवासी संदीप कुमार की पत्नी रानी देवी और मांझी थाना क्षेत्र के ललन महतो का पुत्र विक्की शामिल शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है