20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट के बाद प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं के साथ किया आकलन, वोट गिनती की भी तैयारी

उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र के बूथों के बारे में ली जानकारी

गाेड्डा जिले के तीन विधान सभा में बुधवार को वोट डाले जाने के बाद गुरुवार को विधानसभा के मुख्य दलों से जुड़े पार्टी उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र के बूथों के बारे में जानकारी लिया. हालांकि लगातार 25 दिनों से चुनाव प्रचार में रात-दिन मेहनत करने के बाद वोटिंग के उपरांत गुरुवार को थोड़ा आराम भी किया. साथ ही अपने आवास पर सभी प्रत्याशियों ने पार्टी के कार्यकर्ता व खास-खास लोगों के साथ बैठकर जानकारी को अपडेट किया. उम्मीदवार क्षेत्र की जनता द्वारा डाले गये वोट के बारे में अंदरूनी जानकारी के साथ हार-जीत के मामले पर भी विमर्श किया.

महागामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने आवास पर दिन भर की समीक्षा :

महागामा के कांग्रेस प्रत्याशी सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के आवास खिरोधी गांव में सुबह छह बजे से ही कार्यकर्ताओं का जुटान आरंभ हो गया. इस क्रम में श्रीमती पांडेय ने चाय के साथ सभी कार्यकर्ताओं से विभिन्न प्रखंडों के बूथों पर डाले गये वोट की स्थिति की गणना की. श्रीमती पांडेय इस बीच दिन भर सैकड़ों फोन कॉल का भी जवाब देतीं रहीं. कभी रांची, कभी दिल्ली, तो कभी स्थानीय लोगों से बात कर अपनी स्थिति के बारे में बतातीं रहीं. दीपिका पांडेय सिंह करीब दो बजे तक कार्यकर्ताओं से घिरी रहीं. श्रीमती पांडेय ने 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर पूरी तैयारी की भी समीक्षा की. इस दौरान कई बार चाय का दौर चलता रहा. श्रीमती पांडेय ने अपनी जीत का दावा किया. कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार जीत का अंतर दोगुणा होगा. कार्यकर्ताओं के मेहनत व जनता द्वारा किये गये सहयोग पर आभार व्यक्त करतीं रहीं.

गोड्डा विस से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक :

गोड्डा विस से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल अपने ब्लॉक फिल्ड स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अपने वोट का आकलन किया. गोड्डा, पथरगामा, बसंतराय से लेकर गाेड्डा व पथरगामा के पूर्वी तथा गोड्डा के पश्चिमी क्षेत्र के बूथों का आकलन करते दिखे. बूथ पर रहने वाले बूथ एजेंट एवं उनके पोलिंग एजेंट के साथ हरेक वोट पर अपनी बढ़त व कमी का भी मिलान किया. इस बीच कार्यकर्ता आते रहे और चाय का मजा लेते रहे. इसके साथ ही अपने साथ बूथ पर डाले गये वोट प्रतिशत व आंकड़े को रखते हुए जानकारी देते रहे. साथ ही मतगणना को लेकर उनके द्वारा एजेंट को भी तैयार करने का काम किया गया. मंडल ने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने विश्वास किया है, इसको वोट की पहरेदारी कर इवीएम मशीन में डालने का काम किया है, इससे वह अपनी जीत शत-प्रतिशत मान रहे है. कहा कि जनता का विश्वास लगातार उनके साथ है.

झालोकम प्रत्याशी ने लुकलुकी गांव में कार्यकर्ताओं से मिलकर ली वोट की जानकारी :

वहीं गोड्डा विधान सभा के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी परिमल कुमार ठाकुर अपने पैतृक गांव लुकलुकी में बड़े-बुर्जगों के साथ बैठक करके चुनाव व मतदाताओं द्वारा डाले गये वोट की समीक्षा की. उनकी ओर से बताया जा रहा था कि उन्हें सभी जाति व धर्म के लोगों ने वोट दिया है. इस बार जनता का निर्णय उनके पक्ष में है. अपनी जीत को पक्का बताते हुए गांव के ही कई लोगों, संगे संबंधी से मिलने के बाद अन्य स्थानों के लिए निकल गये.

राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव में आवास पर दिनभर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे :

गोड्डा विधान सभा के राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव गोड्डा के रामनगर आवास पर अपने कार्यकर्ता व पार्टी नेताओं से दिनभर मिलते रहे. इस दौरान सभी बूथों पर डाले गये वोट की समीक्षा के साथ जानकारी भी ली. श्री यादव के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ बनाये गये बूथ वाइज रिपोर्ट को एक-एक कर रखते चले गये. श्री यादव ने अवलोकन कर 23 नंबर को होने वाले मतगणना के लिए काउंटिंग एजेंट व अन्य टीम को आवश्यक निर्देश देने के साथ काउंटिंग हॉल और सिकटिया में बने स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास अपना नजर रखने को कहा गया. श्री यादव ने अपनी जीत का दवा करते हुए कहा कि इस बार उन्हें विधानसभा के मतदाताओं ने जमकर वोट दिया है. उनकी जीत हरहाल में होगी.

पोड़ैयाहाट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह ने भोरोडीह गांव में दिन भर किया

विमर्श :

पोड़ैयाहाट मुख्यालय से कई किमी दूर सुदुरवर्ती गांव भोरोडीह स्थित पैतृक गांव में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह पार्टी नेता व कार्यककर्ताओं के साथ बैठकर बूथों की समीक्षा की. श्री सिंह घर के सामने बनायी गयी कुटिया में चाय के प्याले में स्वयं व कार्यकर्ताओं के साथ चुस्की लेते रहे. कई दिनों के लगातार दिन-रात की मेहनत व चुनाव-प्रचार की थकावट को चाय की चुस्की के साथ मिटाने एवं बूथ पर उन्हें मिले वोट की समीक्षा करते अंदर से गदगद होते दिख रहे थे. उनका दावा लगातार बेहतर वोट की जीत को लेकर था. श्री सिंह का कहना था कि इस बार ना केवल भाजपा का परंपरागत वोट, बल्कि आदिवासी व मुस्लिम के अलावा यादव जाति के वोटरों ने उनके पक्ष में वोट डाला है. इस दौरान भाजपा के राजीव भगत उर्फ़ डब्लू, संतोष भगत, अनंत राम ठाकुर, उदय शंकर सिंह, सुशील टुडू, मुन्ना ठाकुर, रघुनाथ रजक, कुंदन पाठक, मनु झा,अनिल पाठक, नंदन पाठक, गोपी दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें