गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कन्हवारा पुल के नीचे गुरुवार की शाम नवजात का शव बरामद किया गया है. बरामद नवजात के शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पुलिस ने बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया गया है. शव मिलने की सूचना सर्वप्रथम ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. शव मिलने की सूचना पर कन्हवारा गांव के सैकड़ों लोग नवजात के शव को देखने के लिए जमा हो गये. मालूम हो कि तकरीबन 15-20 दिन पहले भी शहर के कझिया नदी परिसर से एक नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया था. इसमें बच्चे का टैग और अस्पताल दोनों का उल्लेख किया गया था. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. नवजात के शव को फेंके जाने को लेकर कार्रवाई नहीं होने पर लोग बराबर इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं, जिसका नतीजा यह होता है कि कुत्ते आदि नवजात के शव को नोचते-खसोटते रहते हैं. यह अत्यंत घृणित काम है. इसको लेकर नगर व मुफस्सिल में केस भी दर्ज किया गया है. इसकी जांच पड़ताल भी हुई है. इधर फिर नवजात को फेंके जाने का मामला बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है