भुरकुंडा. एला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भुरकुंडा में बाल विवाह, बाल श्रम व बाल तस्करी को लेकर अग्रगति संस्था ने जागरूकता अभियान चलाया. इसका उद्घाटन प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने किया. श्री कुमार ने इन कुप्रथा के खतरों को सामने रखा. इसे दूर करने का समाधान भी बताया. संस्था की इशरत जहां ने इन विषयों पर कानूनी जानकारी दी. कहा कि इन कुप्रथाओं के कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास बाधित होता है. कार्यक्रम में बच्चों ने बाल अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया. आयोजन को सफल बनाने में जयकिशोर प्रसाद महतो, धर्मेश सोनी, सूरज देव सिंह, कंचन दास, कंचन सोनी, अजीत शर्मा, अजीत कुमार सिन्हा, कृष्ण अंबष्ठ, मिथिलेश बेदिया, सुनील कुमार, वैभव कुमार, राजन कुमार, कुमार विश्वक सेन, बबीता सिंह, शबाना खातून, अंजलि सिन्हा, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीतू सिंह, गीता प्रसाद, सोनी कुमारी, काजल बनर्जी, चंचला कुमारी का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है