आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात ट्रक ने सड़क पार कर रहे यूपी निवासी एक ट्रक चालक को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी स्व. राम नगीना सिंह यादव का 37 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह यादव बताया गया है. वह पेशे से ट्रक चालक था. इधर, मृतक के बड़े भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की शाम करीब तीन बजे वह ट्रक लेकर कोईलवर बालू लोड करने के लिए घर से निकला था. गुरुवार की अहले सुबह वापस लौटने के क्रम में आरा-बक्सर फोरलेन पर स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक को साइड में खड़ा कर चाय पीने के लिए सड़क के दूसरी ओर गया था. चाय पीने के बाद वह सड़क पार कर अपने ट्रक पर चढ़ने आ रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना शाहपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर शाहपुर थाने की पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची. इसके पश्चात उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के द्वारा फोन कर पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन शाहपुर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मृतक चार बहन व तीन भाइयों में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी पूनम देवी व दो पुत्री खुशी, आरुषि एवं एक पुत्र आयुष है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है