17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, गया के बजाय चाकंद तक ही परिचालित होंगी कई पैसेंजर ट्रेनें

पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नं 06 और 07 पर 24 नवंबर से 07 जनवरी तक मेगा ब्लॉक रहने के कारण पीजी रेलखंड पर परिचालित कई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन चाकंद तक ही होगा.

जहानाबाद नगर.

पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नं 06 और 07 पर 24 नवंबर से 07 जनवरी तक मेगा ब्लॉक रहने के कारण पीजी रेलखंड पर परिचालित कई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन चाकंद तक ही होगा. ऐसे में पैसेंजर को चाकंद से गया तक की यात्रा सड़क मार्ग से करना पड़ेगा. इसके लिए उन्हें ऑटो या फिर अन्य गाड़ियों का सहारा लेना पड़ेगा. वहीं पीजी रेलखंड पर परिचालित एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट भी बदला गया है जिससे भी यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म नं 06 और 07 का विस्तारीकरण कार्य काे लेकर 24 नवंबर से 07 जनवरी तक मेगा ब्लॉक रहेगा. मेगा ब्लॉक रहने के कारण इस प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. प्लेटफार्म से उक्त निर्धारित अवधि तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहने से पटना-गया के बीच चलने वाली कई मेमु ट्रेनों का परिचालन इस दौरान रद्द कर दिया गया है. वहीं पीजी रेलखंड पर संचालित होने वाली आठ मेमु ट्रेनों का परिचालन गया जंक्शन के बजाय चाकंद स्टेशन से पटना के लिए चलाने की व्यवस्था की गयी है. वहीं 6 और 7 नंबर प्लेटफाॅर्म से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पटना-गया के बीच परिचालित होने वाली 03613, 03614, 03336, 03353 गया-पटना मेमु , 03313-03314 गया-राजेंद्र नगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं जनशताब्दी एक्सप्रेस को 22 की जगह 18 कोच, हटिया-पटना एक्सप्रेस को 24 की जगह 19 कोच, धनबाद-पटना गंगादामोदर एक्सप्रेस को 24 की जगह 19 कोच, पलामू एक्सप्रेस व सिंगरौली एक्सप्रेस को 20 कोच की जगह 19 कोच की रैक से चलायी जायेगी. जबकि 03337, 03338, 03365, 03374, 03373, 03340, 03275, 03276 गया-पटना स्पेशल मेमु ट्रेन गया के बजाय चाकंद से चलेगी. वाराणसी-गया-पटना होकर राजगीर जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस बक्सर के रास्ते होकर मुगलसराय से वाराणसी जायेगी. जबकि इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से परिचालित होंगे. ट्रेनों का परिचालन रद्द होने या मार्ग परिवर्तित होने से पीजी रेलखंड के करीब 50 हजार यात्री प्रभावित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें