गया. सेंट्रल जेल में बंद कैदी के द्वारा मोबाइल फोन से बातचीत करते हुए किसी की जान लेने की बात कहने से संबंधित वीडियो वायरल मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और जेल अधिकारी के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. इसमें कुछ व्यक्ति मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए दिख रहे है तथा उक्त वीडियो सेंट्रल जेल को बताया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया. इस संबंध में सेंट्रल जेल के प्रभारी उपाधीक्षक के टंकित आवेदन के आधार पर जेल अधिनियम की धारा 52 व 66 आइटी एक्ट रामपुर थाना कांड संख्या 617/24 दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया है कि जेल में फोन का उपयोग करना एक सवेंदनशील अपराध है. जेल की व्यवस्था की जांच हेतु सिटी एसपी प्रेरणा कुमार को निर्देशित किया गया है. जेल अधीक्षक को अपने स्तर से जेल के अंदर व्यवस्था में सुधार करने व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है