चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी पट्टी स्थित एचडीएफसी की एटीएम मशीन चोर उखाड़ कर ले गये. घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही है. एटीएम में लाखों रुपये की नकदी होने की संभावना जतायी जा रही है. गुरुवार के अपराह्न लगभग तीन बजे जब एटीएम कंपनी के लोग पैसा डालने के लिए पहुंचे, तो देखा कि उक्त स्थान पर ताला लगा हुआ है, जबकि वह हमेशा खुला रहता है. हालांकि इस स्थान पर ना तो कोई गार्ड रहता हैं और न ही ताला लगा रहता है. ताला लगा देख कंपनी के लोग बगल की एक दुकान से हथौड़ा लेकर ताले को तोड़ कर अंदर घुसे, तो देखा कि रूम से एटीएम मशीन गायब हैं. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कंपनी के वरीय अधिकारियों को करते हुए चंदनकियारी थाना को दी. सूचना मिलते ही चंदनकियारी अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारिका मंडल व थाना प्रभारी सूरज कुमार घटनास्थल पंहुचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला. थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने पहले से पूरी तैयारी की थी. एटीएम के आसपास रात में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होने का फायदा उठाया. अपराधी जो भी हैं, बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
खड़े हाइवा को बाइक सवार ने मारी टक्कर गंभीर रूप से जख्मी
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित एक खड़े हाइवा में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाइक चालक दीपक कुमार मोदी (30 वर्ष) अपनी बाइक (जेएच09 बीए 8357) से सेक्टर नौ हरला थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव से आइटीआइ मोड़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में फोरलेन चौरा मोड़ के पास हाइवा (जेएच 04 भी 3540) सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत कार्य कराया जा रहा था. इसी बीच बाइक चालक हाइवा से टकरा गया. सूचना पाकर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची. युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया. युवक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. पुलिस ने दोनों गाड़ी को अपनी निगरानी में ले लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है