सुलतानगंज प्रखण्ड के ई किसान भवन में गुरुवार को रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कृषि पदाधिकारी राम पुकार राम ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ संजीव कुमार, प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन नोडल कृषि समन्वयक अनुपम कुमार ने किया. उद्घाटन के बाद बीडीओ ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों का सहारा लेना जरूरी है. मिट्टी की जांच के बाद ही फसल बुआई का चयन करना बेहतर रहता है. जिससे किसानों की आमदनी दोगनी होगी. किसानों को रबी फसल के अलावे बागवानी और उद्यान की तरफ भी आकर्षित होने की जरूरत है. वैज्ञानिक डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ शशांक त्यागी, बीटीएम इति कुमारी थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वैज्ञानिक के द्वारा सभी किसानों को रबी फसल के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक उत्पादन करने की बात कही. किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाली बीज की जानकारी दिया गया. कार्यक्रम में कृषि विभाग के कर्मचारी व दर्जनों किसान मौजूद थे.
पूर्व सरपंच पर ग्राम कचहरी के खाते से अवैध निकासी का आरोप
कमरगंज पंचायत के ग्राम कचहरी के सरकारी खाता से पूर्व सरपंच के द्वारा खाता से निकाली गई राशि की जांच होगी. वर्तमान सरपंच कृष्ण कुमार यादव ने गुरुवार को बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच ने सरकारी खाता को अपने आधार कार्ड से लिंक कर लिया था. पद से हटाने के बाद सरकारी खाते से आधार के जरिए पैसा की निकासी किया गया है. वर्तमान सरपंच ने बताया कि यह जानकारी सरकारी खाता का पासबुक अपडेट करने के बाद पता चला. पूर्व सरपंच ने बताया कि मेरा निजी पैसा सरकारी खाते में आधार कार्ड से लिंक रहने के कारण आ गया था. वही पैसा हम निकासी किये हैं. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि पूरे मामलों की गंभीरता से जांच करायी जायेगी. सरकारी पैसे की अवैध निकासी हुई होगी तो उसकी रिकवरी के लिए पूर्व सरपंच को नोटिस भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है