पूसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को रबी महाअभियान महोत्सव के दौरान प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह हुआ. अध्यक्षता करते हुए प्रमुख रविता तिवारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की दौर में किसानों को जलवायु अनुकूल खेती करने की जरूरत है. रबी महाअभियान में समय देने के बावजूद मंत्री महेश्वर हजारी की अनुपस्थिति क्षेत्र के किसानों को नागवार गुजरा. किसान प्रखंड मुख्यालय पर आने के बाद भी अधिकाधिक किसान बैरन घर लौट गया. वैज्ञानिक भारती उपाध्याय ने कहा कि किसानों को जीरोटिलेज से गेहूं की बुआई करना लाभकारी है. दिघरा के मुखिया राजीव कुमार उर्फ पंकज पांडेय ने कहा कि किसानों को फसलों के अनुकूल मौसम की जानकारी मिलनी चाहिए. बीडीओ रवीश कुमार रवि, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, अमित कुमार, पंसस प्रेमा देवी आदि ने किया. संचालन कृषि समन्वयक डॉ अवध पटेल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीएओ शेखर कुमार मधुकर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है