20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चुनाव में 12 दिन शेष, 31 बूथों पर 24140 वोटर डालेंगे वोट

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेड यूनियन का चुनाव के लिये मतदान 4, 5 व 6 दिसंबर को होना है. रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिये होने वाले चुनाव में

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेड यूनियन का चुनाव के लिये मतदान 4, 5 व 6 दिसंबर को होना है. रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिये होने वाले चुनाव में 12 दिन शेष हैं. यह चुनाव 11 सालों के बाद हो रहा है. इस बार ट्रेड यूनियन के चुनाव में 7 ट्रेड यूनियन चुनाव मैदान में हैं, जबकि पिछले चुनाव में 5 यूनियन चुनाव लड़ रही थीं. जिससे मान्यता प्राप्ति करने के लिये रेलवे यूनियनों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. दपू रेलवे में यूनियनों को कुल मतदान का 35 फीसदी वोट प्राप्त करना आसान नहीं होगा. पहली बार रेलवे ट्रेड यूनियनों का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. टाटानगर, चक्रधरपुर समेत सभी स्टेशनों के मतदाताओं में उत्साह चरम पर है. चक्रधरपुर रेल मंडल में कुल 31 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें कुल 24,140 वोटर हैं. 15 निर्वाचन क्षेत्र के स्टेशनों में 31 बूथों में एक-एक रेल अधिकारियों को चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

इन स्टेशनों में हैं सर्वाधिक मतदाता

दपू रेलवे के अन्य मंडलों की तुलना में चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे अधिक मतदाता हैं. जिससे रेल मंडल का मतदाता यूनियनों के लिये निर्णायक भूमिका निभायेंगे. रेलवे के स्टेशनवार बूथों में बंडामुंडा, टाटानगर व चक्रधरपुर स्टेशन निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता है. बंडामुंडा में कुल 5 बूथ है, जिसमें कुल 4424 मतदाता है. जबकि टाटानगर के 5 बूथों में कुल 3960 मतदाता व चक्रधरपुर के 4 बूथों में 3381 वोटर हैं.

चक्रधरपुर रेल मंडल : स्टेशनवार बूथों की संख्या व कुल मतदाता

निर्वाचन क्षेत्र कुल बूथों की संख्या कुल मतदाता

झारसुगुड़ा 2 2071

राजगांगपुर 1 492बंडामुंडा 5 4424

बिमलगढ़ 1 603राउरकेला 2 1927

मनोहरपुर 1 617चक्रधरपुर 4 3381

सीनी 3 1681आदित्यपुर 1 1093

डांगुवापोसी 2 1826टाटानगर 5 3960

चाईबासा 1 523बड़ाजामदा 1 488

बांसपानी 1 771बहालदा रोड (बीडीओ) 1 283

—————————————————————-कुल बूथ 31 कुल मतदाता 24,140

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें