12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : चुनौतियों को स्वीकार कर बेहतर समाज बनायें युवा : डॉ राजेंद्र

बहरागोड़ा कॉलेज में विश्व दर्शन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, क्विज और भाषण प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थी, युवा छात्रों को संघर्ष करने व जीतने का दिया गया मूल मंत्र

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा कॉलेज में गुरुवार को विश्व दर्शन दिवस मनाया गया. मौके पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता हुई. इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव सह सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ राजेंद्र भारती रहे. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को दर्शन का महत्व बताया. उन्होंने युवाओं को संघर्ष करने व जीतने का मूल मंत्र दिया. चुनौतियों को स्वीकार कर बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सवाल पूछना और जवाब ढूंढना युवा का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए.

अपना आदर्श खुद बनें विद्यार्थी : प्राचार्य

कॉलेज के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा ने युवाओं को खुद अपना आदर्श बनने के साथ गांधी, सुकरात व अस्तित्ववादी दर्शन के महत्व को समझाया. दुख से भागने की बजाय दुख को स्वीकार करने की बात कही. इससे लड़ने को कहा. दो दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक डॉ डुमरेंद्र राजन ने भी अपने विचार रखें.

भाषण प्रतियोगिता में सुप्रीति मंडल प्रथम

भारत के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर 30 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाषण दिया. निर्णायक मंडली में डॉ टीके मंडल, धनंजय सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार मौर्य, तिलेश्वर रविदास, कौशिक कुमार महतो रहे. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दर्शनशास्त्र विभाग की सुप्रीति मंडल, द्वितीय पुरस्कार अंग्रेजी विभाग की शर्मिष्ठा घोष, तृतीय पुरस्कार बीएड की छात्रा अदिति गोस्वामी व सांत्वना पुरस्कार तुरिना को तथा क्विज के लिए अभिषेक मान्ना, सुप्रिती, तुरिना मईती, अनूप कुमार सोम, सुप्रिया रावत को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डॉ प्रवीण कुमार चंचल, विजेता, डॉ अमरेश, पूनम आदि शिक्षकों समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें