चाईबासा.
चाईबासा के अमला टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर में नौ दिवसीय मंगसिर नवमी महोत्सव चल रहा है. इसके छठे दिन गुरुवार की सुबह 8 बजे से पूजन व ज्योत आरती हुई. वहीं, अपराह्न 3 बजे से कोलकाता की गायिका ज्योति खेमका व सहयोगी ने मंगल पाठ किया. मां का भजन गाया. लाल चुनरी ओढ़कर महिलाएं व बालिकाएं मंगल पाठ व भजन-गायन में शामिल हुईं. गुरुवार की मंगल पाठ सेवा श्री दादी भक्त ने और प्रसाद सेवा श्याम सुंदर पाड़िया ने की. संध्या 7.30 बजे आरती के पश्चात भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया. श्री राणी सती मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि मंगल पाठ में नारी शक्ति की व्याख्या की गयी. उल्लेख किया गया कि विद्या की देवी मां सरस्वती, संस्कार व वैभव की देवी मां लक्ष्मी और शक्ति की देवी मां दुर्गा हैं. जब जब पृथ्वी पर आसुरिक शक्तियों का आगमन हुआ, तब-तब उनका सर्वनाश देवी ने नव रूप ले कर किया. कलियुग में नारी शक्ति के रूप में श्री राणी सती जी का प्रादुर्भाव हुआ. त्रिशूल रूप में इनकी पूजा की जाती है. लोगों का मानना है कि मंगल पाठ करने से मां जगदंबा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.मौके पर कार्यक्रम संयोजक मंडली में प्रभात पसारी, सुशील पसारी, राकेश बुधिया, इन्द्र पसारी, अनूप जोशी, तन्मय पसारी, अभिषेक पसारी, अमित रुंगटा, बजरंग अग्रवाल, कपिल गोयल, अजय मोहता, नारायण पाडिया, अंचल पसारी समेत दादी भक्त मंडल की महिलाएं शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है