Bokaro News : बेरमो विधानसभा के 355 बूथों में 20 नवंबर को हुए चुनाव में कुल 66.86 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बेरमो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरमो, चंद्रपुरा, पेटरवार व जरीडीह प्रखंड आता है. बेरमो प्रखंड में बेरमो अनुमंडल, प्रखंड व फुसरो नगर परिषद प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया गया था. इसके बावजूद भी बेरमो प्रखंड के 142 बूथों में 59.35 प्रतिशत मतदान हो पाया है. जबकि चंद्रपुरा प्रखंड के 67 बूथों में 65.63 प्रतिशत, जरीडीह प्रखंड के 92 बूथों में 73.30 प्रतिशत और पेटरवार प्रखंड के 54 बूथों में 78.37 प्रतिशत मतदान हुआ. बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 355 बूथों पर कुल 3,27,432 मतदाता थे. इसमें पुरुष मतदाता 1,66,540 एवं महिला मतदाता 1,60,888 थे. बेरमो प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन, फुसरो नप, सीसीएल व डीवीसी की ओर से लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा था. स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, कैंडल मार्च, मतदाता जागरूकता शपथ, विभिन्न स्कूल की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया गया था, लेकिन बेरमो विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चार प्रखंड में बेरमो प्रखंड पीछे रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है