20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : डैम से निकला तीनों दोस्त का शव, घर में मची चीख-पुकार

झूठ बोल बर्थ डे के बहाने घर से निकले थे छह दोस्त, बिरसा मुंडा पार्क बंद था, तो पहुंच गये मैथन

मैथन डैम में बुधवार को नहाने के क्रम में डूबे तीन दोस्तों युवराज सिंह (16), जैद हुसैन (16) तथा नायाब गद्दी (15) का शव स्थानीय गोताखोरों व नाविकों ने दूसरे दिन गुरुवार को निकाल लिया. मैथन ओपी पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी असलम गद्दी के पुत्र नायाब गद्दी, धनसार थाना क्षेत्र के गजुआटांड़ निवासी आबिद हुसैन के पुत्र जैद हुसैन व मनईटांड़ टेंपल रोड निवासी मनजय कुमार सिंह का पुत्र युवराज के शव काे एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. तीनों का बिसरा प्रिजर्व रखा गया है. तीनों दोस्तों के शव घर पर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गयी. मृतकों के दोस्तों ने बताया कि हम छह दोस्त घर से झूठ बोल कर निकले थे कि दोस्त का बर्थ डे है. हम लोग बिरसा मुंडा पार्क घूमने गये थे. वहां पता चला कि पार्क बंद है. इसके बाद सभी दोस्त बाइक से मैथन डैम चले गये. मैथन डैम में तीनों दोस्त नहाने के लिए उतरे, जबकि अन्य दोस्त नहीं उतरे. तीनों एक एक कर अंदर पानी में चले गये. उसके बाद बाकी दोस्त वहां से फरार हो गये.

तीन बहनों का दुलरुआ छोटा भाई था जैद :

गजुआटांड़ में जैसे ही जैद का शव पहुंचा परिजन विलाप करने लगे. पूरे मुहल्ला के लोग इकट्ठा हो गये. जैद के पिता आबिद हुसैन एमआर हैं. तीन बहनों के बाद एक भाई जैद था. उसने बुधवार की दोपहर अपनी मां काे कहा था कि उसके दोस्त का बर्थ डे है. उसी के साथ जा रहा है. उसने मां से सौ रुपये भी लिये. जैद का अंतिम संस्कार रांगाटांड़ कब्रिस्तान में किया गया.

तीन साल पहले पढ़ाई के लिए युवराज को धनबाद लाये थे पिता :

युवराज सिंह के पिता मनजय कुमार सिंह बैंक मोड़ स्थित एक फोटो लैब में काम करते हैं. लोगों ने बताया कि तीन साल पहले मनजय अपने बेटे युवराज को पढ़ने के लिए गांव से धनबाद लाये थे. टेंपल रोड में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं. युवराज व जैद दोनों बैंक मोड़ स्थित एक स्कूल के छात्र थे. पोस्टमार्टम के बाद परिवार युवराज के शव को लेकर गांव चला गया. युवराज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.

सबसे अंत में निकला नायाब गद्दी का शव :

नया बाजार निवासी नायाब गद्दी के पिता असलम गद्दी दूध का कारोबार करते हैं. अपने सभी भाई बहनों में नायाब सबसे बड़ा था. तीन दोस्तों की डूबने की सूचना पर पूरी रात परिवार के लोग मैथन में ही थे. नायाब का शव ढूंढने में काफी परेशानी हुई. देवघर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. रास्ते में एनडीआरएफ की टीम थी, तभी उसका शव मिल गया. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम लौट गयी. शव देखते ही परिजन रोने लगे. शाम में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचा. इसके बाद घर के सभी लोगों का रो रो कर हाल बेहाल है.

गुरुवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों ने शुरू की खोज :

युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद बुधवार की रात मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, एग्यारकुंड सीओ कृष्ण मरांडी, डीवीसी के सीआइएसएफ के जवानों तथा स्थानीय लोगों ने पहुंच कर डैम में तीनों किशोरों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन रात होने के कारण सफलता नहीं मिली. गुरुवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों ने पहुंच कर डैम में डूबे तीनों किशोरों की तलाशी शुरू की. पूर्वाह्न 10 बजे गोताखोरों ने युवराज सिंह का शव डैम से निकाला. वहीं सवा 10 बजे जायद हुसैन का शव बाहर निकाला. लेकिन नायाब गद्दी का शव खोजने में सफलता नहीं मिली. काफी मशक्कत के बाद अपराह्न 2:15 बजे नायाब गदी का शव गोताखोरों ने डैम से निकाला.

परिजनों ने प्रशासन पर जताया आक्रोश :

इधर, तीनों बच्चों के परिजनों व लोगों ने प्रशासन पर घटना को लेकर आक्रोश जताया. उनका कहना था कि घटना के बाद प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव कार्य चलाया जाता, तो तीनों बच्चों को बचाया जा सकता था. हालांकि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों की तलाशी शुरू की गयी थी, लेकिन रात होने के कारण सफलता नहीं मिली.

रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में हुई परेशानी : सीओ :

इस संबंध में एग्यारकुंड सीओ कृष्णा मरांडी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों की डैम में खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई. सुबह होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

शवों को ढूंढने में स्थानीय नाविकों ने दिखाया साहस :

शव को ढूंढने में स्थानीय गोताखोरों व नाविकों ने साहस दिखाया. इसमें नाविक मो शमसुद्दीन, मैथन एरिया छह के सपन महतो, अर्जुन सिंह, नेपाली केवट, रवि केवट, संजय केवट शामिल हैं. सभी मैथन के काली पहाड़ी के रहने वाले हैं. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन व सीआइएसएफ जवानों ने भी काफी सक्रियता दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें