कोलकाता. एचपी घोष अस्पताल ने पूर्वी भारत में स्पाइन केयर में क्रांतिकारी परिवर्तन लाते हुए रोबोटिक सहायक स्पाइन सर्जरी प्रणाली का सफल लॉन्च कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. कोलकाता के स्प्रिंग क्लब में आयोजित कार्यक्रम में अग्रणी मेज़र-एक्स रोबोटिक सिस्टम का प्रदर्शन किया गया, जो सटीक स्पाइन सर्जरी में अत्याधुनिक पद्धति के साथ नये युग की शुरुआत है. एचपी घोष हॉस्पिटल और द स्पाइन फाउंडेशन के पेशेवर चिकित्सकों की विशेषज्ञ टीम है, जिसमें डॉ सौम्यजीत बसु, एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थोपेडिक्स), एफआरसीएस (एडिनबर्ग), डीएनबी (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ इंद्रजीत रॉय, एमबीबीएस, एमएस (जनरल सर्जरी), एमसीएच (न्यूरोसर्जरी), डॉ त्रिनंजन सारंगी, एमबीबीएस, एमडी (एनेस्थिसियोलॉजी) के साथ एचपी घोष अस्पताल के सीईओ सोमनाथ भट्टाचार्य जैसे बेहद अनुभवी चिकित्सक शामिल हैं. पत्रकारों से बातचीत में द स्पाइन फाउंडेशन के निदेशक और लीड स्पाइन सर्जन डॉ सौम्यजीत बसु और एचपी घोष हॉस्पिटल के सीईओ सोमनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि एचपी घोष हॉस्पिटल में रोबोटिक असिस्टेड स्पाइन सर्जरी का सफल कार्यान्वयन हमारे लिए एक बेहद बड़ी उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है