20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : आग लगे सिलिंडर को बाहर फेंकने के प्रयास में ब्लास्ट, खाजा दुकानदार की मौत, दो घायल

पटेल नगर में एक खाजा दुकान से आग लगे गैस सिलिंडर को बाहर फेंकने के प्रयास में ब्लास्ट हो गया, जिससे दुकानदार की मौत हो गयी, जबकि दुकान के दो कारीगर बुरी तरह जख्मी हो गये.

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर में गुरुवार की सुबह एक खाजा दुकान में आग लगने के बाद गैस सिलिंडर फटने से दुकानदार 45 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दुकान के दो कारीगर बुरी तरह जख्मी हो गये. मृत उपेंद्र प्रसाद मूल रूप से गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के सलैया कलां गांव के रहने वाले थे. यहां राजीव नगर रोड नंबर-18 में रहते थे.

आग लगे सिलिंडर को बाहर निकालने के दौरान हुआ ब्लास्ट

उनके पड़ोसी अनिल ने बताया कि दुकान के आस-पास के लोगों ने सुबह चार बजे फोन कर उपेंद्र को बताया कि उनकी दुकान में आग लग गयी है. आनन-फानन में वह अपने दोनों कारीगरों को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे. दुकान का शटर उठाया, तो देखा कि गैस सिलिंडर में आग लगी हुई है, जिससे दुकान में मौजूद सभी सामग्री भी जल रही है. वह जल्दी से सिलिंडर को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन, सिलिंडर उठाते ही जोर का धमाका हुआ, जिससे वह करीब 15 मीटर तक दूर जाकर एक दीवार में टकरा कर गिर पड़े. पड़ोसी अनिल ने बताया कि धमाका इतना जोर का था कि उनका हृदय तक बाहर निकल आया़ मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, उनके साथ दो कारीगर भी बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों को आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है.

राजीवनगर रोड नंबर 18 में रहते थे मृत उपेंद्र

स्थानीय लोगों के अनुसार पटेल नगर में पेट्रोल पंप के पास स्थित उपेंद्र प्रसाद की खाजा दुकान करीब 20 साल से थी. उपेंद्र प्रसाद ने 2014 में राजीव नगर रोड नंबर-18 में मकान का निर्माण कराया था, जिसमें उनकी पत्नी व तीन बच्चे भी साथ-साथ रहते थे. तीन बच्चों में से अभी एक की भी शादी नहीं हो पायी है.दुकान के

सामने वाली दीवार में खून के धब्बे

दुकान में सिलिंडर में ब्लास्ट इतना जोर से हुआ कि मृत उपेंद्र प्रसाद दुकान के सामने करीब 15 फुट दूर वाली दीवार में जा टकराये. उनके शरीर के चिथड़े हो गये. सामने की दीवार पर खून के धब्बे लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें