21के-अजय शंकर महतो ओडिशा के चंद्रभागा कोणार्क पुरी में एक से पांच दिसंबर तक चलेगा आर्ट फेस्टिवल, रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज महुदा में कला शिक्षक हैं अजय शंकर महतो. रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज महुदा के कला शिक्षक अजय शंकर महतो ओडिशा के चंद्रभागा कोणार्क पुरी में एक से पांच दिसंबर तक आयोजित विश्व सैंड आर्ट फेस्टिवल-24 में अपनी कला का जौहर दिखायेंगे. आर्ट फेस्टिवल में देश-विदेश के चयनित सैंड आर्टिस्ट भाग लेंगे. इसमें श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, रूस, जापान आदि जैसे देश शामिल हैं. अजय शंकर महतो बोकारो जिले के चंदनकियारी के सिलफोर, सुयाडीह गांव के रहने वाले हैं. झारखंड का पहला सैंड आर्टिस्ट का गौरव प्राप्त श्री महतो डेढ़ दशक से दामोदर नदी के तट पर झारखंड की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, सामाजिक मुद्दों तथा झारखंड व देश के महापुरुषों के त्याग व बलिदान की गाथा रेत पर उकेर कर समाज को संदेश देने का काम कर रहे हैं. इसी को देखते हुए इनका चयन विश्व स्तरीय सैंड आर्ट फेस्टिवल के लिए हुआ है. अजय ने बताया कि वर्ल्ड फेस्टिवल में चयन से वह गौरवान्वित हैं. कहा : पांच दिवसीय फेस्टिवल में वह अपने राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है