20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : किसी ने कार्यकर्ताओं से ली फीडबैक, तो कोई फैमिली के साथ बिताया समय

अधिकांश प्रत्याशियों ने चैन की सांस ली. कई वोटरों की बेचैनी कायम है.

विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद गुरुवार को अधिकांश प्रत्याशियों ने चैन की सांस ली. कई वोटरों की बेचैनी कायम है. बहुत सारे प्रत्याशी पूरे दिन अपने परिजनों तथा दोस्त, मित्रों के साथ रिलेक्स करते रहे. जबकि कुछ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठ कर बूथवार वोटिंग के ट्रेंड लेते रहे.

राज सिन्हा : सुबह बागवानी, दोपहर बाद मतगणना स्थल पहुंच लिया फीडबैक

धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा बुधवार सुबह आम दिनों की तरह जगे. जगजीवन नगर स्थित आवास के बगीचा में जा कर कुछ देर बागवानी की. पौधों के आस-पास उगे खर-पतवार साफ किया. इसके बाद आवासीय कार्यालय में पार्टी नेताओं, समर्थकों के साथ बैठ कर चाय की चुस्की ली. मतदान का फीडबैक लिया. दोपहर बाद कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. यहां बने पंडाल को देखा. साथ ही यहां समर्थकों के रहने व भोजन की व्यवस्था के लिए कई निर्देश दिये. काफी देर तक भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत भी करते रहे.

अजय दुबे :

सुबह मंदिर गये, फिर मतदान का फीडबैक लेते रहे

धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे आज सुबह जल्दी जगे. स्नान के बाद घर के बगल में काली मंदिर गये. वहां पूजा-अर्चना कर हीरापुर हटिया में एक ज्वेलरी दुकान जिसमें बुधवार की रात चोरी का प्रयास हुआ में गये. पीड़ित दुकानदार से मिल कर घटना की जानकारी ली. उसके बाद घर आ कर पार्टी के वरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शनिवार को होने वाले मतगणना की रणनीति बनाये. काउंटिंग एजेंटों के नाम तय किये. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रवार हुई वोटिंग की जानकारी ली. पूरे दिन यह सिलसिला चलता रहा.

पूर्णिमा नीरज सिंह

घर पर बच्चों, परिजनों के साथ रिलेक्स कर पहुंचीं झरिया

झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह सुबह घर पर ही बच्चों एवं परिजनों के साथ रिलेक्स करती रहीं. बच्चों के साथ खेलीं. साथ ही अपने पालतू जानवरों के साथ भी कुछ समय व्यतीत किया. शाम में कतरास मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची. यहां पर बुधवार को हुए मतदान की जानकारी ली. किस क्षेत्र में वोटों की क्या स्थिति रही, इसको लेकर मंथन करती रहीं. विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पार्टी एवं यूनियन के नेता से बातचीत कर शनिवार को मतगणना को लेकर रणनीति बनाती रहीं.

रागिनी सिंह : सुबह घर पर रह कर रिलेक्स किया, शाम में झरिया में की मंत्रणा

झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह आज सुबह घर पर ही रहीं. परिजनों के साथ रिलेक्स कीं. परिवार के साथ एवं परिजनों के साथ बैठ कर चाय पी कर थकान मिटायी. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे भाजपा कार्यकताओं व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर मतदान को लेकर फीडबैक लेती दिखीं. यह सिलिसला देर शाम तक चलता रहा. शाम में कतरास मोड़ स्थित जमसं कार्यालय पहुंच कर मतदान के संबंध में फीडबैक लीं. साथ ही मतगणना को लेकर मंत्रणा की. देर रात तक दफ्तर में हीं बैठी रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें