12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai Crime: कांग्रेस नेता ललन सिंह हत्याकांड में कोर्ट का फैसला, भाजपा नेता सहित 12 को उम्रकैद

Begusarai Crime: इस मामले में भाजपा नेता मिथिलेश सिंह सहित 12 आरोपितों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्यायालय ने प्रत्येक आरोपी पर आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही, धारा 148 के तहत 2 साल का कारावास और 2 हजार रुपये का जुर्माना और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत 2 साल का कारावास और 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Begusarai Crime: बेगूसराय. कांग्रेस नेता और पैक्स अध्यक्ष रहे ललन सिंह हत्याकांड में कोर्ट का फैसला आ गया है. इस मामले में कोर्ट ने भाजपा नेता सहित 12 आरोपितों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. 2004 में बेगूसराय के शाम्हो थाना क्षेत्र में ललन सिंह सहित दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. घटना के 20 साल बाद बेगूसराय सिविल कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुनाया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शबा आलम ने 10 गवाहों की गवाही के आधार पर सभी 12 आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या), 148 (दंगा), 149 (दंगा में शामिल होना) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 (अनधिकृत रूप से हथियार रखना) के तहत दोषी करार दिया.

इन लोगों को मिली सजा

2015 में बेगूसराय सिविल कोर्ट ने ही सभी आरोपियों को बरी किया था. हाईकोर्ट की दखल के बाद मामले में दोबारा बेगूसराय सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. जिन आरोपितों को बेगूसराय कोर्ट ने बरी किया था, उन सभी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शबा आलम ने 10 गवाहों की गवाही के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई. आरोपितों की पहचान अकबरपुर पुरानी डीह निवासी बीजेपी नेता मिथिलेश सिंह, रविंद्र सिंह, रणधीर कुमार उर्फ दुखा, रोशन सिंह, सुधीर सिंह, सुनील सिंह, संजीव सिंह, शालीग्राम सिंह, अनिल सिंह, कोमल सिंह, रंजीत सिंह और मनोज सिंह को धारा 302, 148 और 149 में सजा सुनाई गयी.

मुकेश सिंह ने दर्ज कराया था केस

मुकेश सिंह ने डबल मर्डर मामले में केस दर्ज कराया था वो ही इस केस में चश्मदीद गवाह थे. मुकेश सिंह ने कोर्ट को बताया कि 8 मार्च 2004 की देश शाम करीब 8 बजे में ठाकुरबाड़ी के पास मेरे भाई सिपुल सिंह और पैक्स अध्यक्ष व कांग्रेस नेता ललन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जब दोनों अग्निकांड के पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. खुद मुकेश सिंह घटना के प्रत्यदर्शी थे. वो गाड़ी से कूदकर झाड़ी में छिप गये थे. उन्होंने देखा की कांग्रेस नेता ललन सिंह की हत्या के बाद भाजपा नेता मिथिलेश सिंह ने उनकी राइफल लूट लिया था, जिसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिथिलेश सिंह ने दोनों शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की भीड़ को देखकर सभी मौके से फरार हो गये थे.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें