मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया: बिहार के अररिया में कुआड़ी थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय सीएसपी संचालक सीत कुमार साह ने खुदकुशी कर ली. मृतक के हाफ पेंट के दाहिने तरफ से मिले सुसाइड नोट मिला है. जिससे प्रताड़ना व सुसाइड करने का अहम राज बाहर आया है. बता दें कि सीत का शव बुधवार की दोपहर बाद अपने घर के ही कमरे में लगे पंखे से लटका मिला. कुआड़ी थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने देर रात को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
एसबीआई ब्रांच मैनेजर समेत दो को बनाया आरोपित
गुरुवार को जहां एक तरफ मृतक का दाह संस्कार हो रहा था तो दूसरी तरफ पूरे दिन पुलिस जांच भी चल रही थी. जांच के लिए पूर्णिया एफएसएल की टीम भी पहुंची थी. इधर मृतक के पास मिले सुसाइड नोट ने मौत का राज खोला है, जिससे सीएसपी संचालक को प्रताड़ित करने का दर्द साफ झलक रहा था. सीएसपी संचालक सीत कुमार साह की पत्नी मुन्नी कुमारी उर्फ मोनी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें एसबीआई शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी व अरविंद साह पति जनक लाल साह को मौत का आरोपी बनाया है.
ALSO READ: Bihar: अररिया में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी
कस्टमर की शिकायत सुन जब घर आई तो शव को पंखे से देखा लटका
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक दोपहर का खाना खाकर पत्नी मोनी देवी को कहा कि तुम दुकान जाओ हम कुछ देर आराम के बाद आते हैं. पत्नी जब दुकान चली गई तो एक व्यक्ति दुकान पहुंचा उसका कहना था कि रुपये एकाउंट में डालने के लिए दिए हैं. अभी तक नहीं डाले हैं फोन भी नहीं उठा रहे हैं. यह सुनते ही मृतक की पत्नी पति को फोन की तो उसका भी फोन रिसीव नहीं हुआ. तब जाकर पत्नी घर पहुंची तो देखा कि पति फांसी के फंदे से पंखा से लटका पड़ा है. इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. परिजनों ने आनन फानन में सीएसपी संचालक को लेकर पीएचसी पहुंचा. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सीएसपी लोकेशन को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित
इसके साथ ही पुलिस को मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल व एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें मृतक ने एसबीआई के शाखा कुर्साकांटा के ब्रांच मैनेजर और कुआड़ी निवासी सीएसपी संचालक पति अरविंद कुमार साह पिता स्व जनक लाल साह के सीएसपी का लोकेशन को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का और लोकेशन चेंज करने को लेकर ढाई लाख रुपए का दबाव बनाए जाने की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है. हालांकि सुसाइड नोट व मृतक का मोबाइल पुलिस अपने साथ ले गई.
मृतक के घर पहुंची एफएसएल की टीम
बुधवार को एफएसएल की टीम मृतक के घर कुआड़ी पहुंची. जहां खुदकुशी वाले कमरे का मुआयना किया. इसके साथ ही परिजनों से घटना से संबंधित जानकारी ली. एफएसएल टीम में शामिल सहायक निदेशक पूर्णियां स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है. लैब टेस्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
दो दिनों से बंद था कोड
मृतक की पत्नी मोनी देवी ने बताया कि बीते दो दिनों से सीएसपी का कोड बंद कर दिया गया था. जिसे लेकर वह काफी परेशान था. सीएसपी लोकेशन चेंज करने को लेकर शाखा प्रबंधक शाखा कुर्साकांटा व कुआड़ी निवासी अरविंद कुमार साह पिता स्व जनक लाल साह के लोकेशन चेंज करने के नाम पर ढाई लाख रुपए मांगे जाने के कारण आत्म हत्या किया है.
परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा
सीएसपी संचालक सीत कुमार साह पिता स्व मदन प्रसाद साह की मौत से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. मृतक चार भाई में सबसे बड़ा था. वहीं मृतक को दो पुत्री स्वाती कुमारी जो कि 12 वीं की छात्रा है, जो भागलपुर में रहकर पढ़ाई करती है तो दूसरी पुत्री कनक कुमारी प्लस टू हाई स्कूल कुआड़ी की दसवीं की छात्रा है. जबकि नौ वर्षीय पुत्र नमन है जिसे देखकर सबों की आंखें नम होती रही.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले में थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पैंट की जेब से एक मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.