15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर दूसरे दिन भी धराशायी, अदाणी ग्रीन 11% टूटी

Adani Group: अमेरिकी अभियोजकों की ओर से लगाए गए आरोप के बाद गुरुवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. शुक्रवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है.

Adani Group: अदाणी ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई. अरबपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि वे सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारत के सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना में हिस्सा शामिल थे. इस आरोप के बाद पिछले दो दिनों से अदाणी ग्रुप के कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ रही है. गुरुवार को भी अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी.

अदाणी एनर्जी 52 सप्ताह के निचले स्तर पर

शुक्रवार को बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी 10.95% और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 8.57% लुढ़ककर 52 सप्ताह के निचले स्तर 637.85 रुपये पर आ गए. अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.98% लुढ़ककर 52 सप्ताह के निचले स्तर 2,030 रुपये पर आ गया. अदाणी पावर के शेयरों में 6.38% की गिरावट आई. अदाणी टोटल गैस में 6.11% की गिरावट आई. अदाणी पोर्ट्स में 5.31% की गिरावट आई. अदाणी विल्मर के शेयर में 5.17% की गिरावट आई और यह एक साल के निचले स्तर 279.20 रुपये पर आ गया और एनडीटीवी में 3.41% की गिरावट आई. इसके विपरीत, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स शुरुआती सौदों में गिरावट के बाद भी 2% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 15610 पदों पर बंपर बहाली, यहां देखें डिटेल्स

अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी आरोपों को बताया निराधार

शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 974.47 अंक बढ़कर 78,130.26 पर और एनएसई निफ्टी 299.05 अंक चढ़कर 23,648.95 पर कारोबार कर रहे हैं. गुरुवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. शुक्रवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तें हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिकी अभियोजकों की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं और ग्रुप सभी कानूनों का अनुपालन करता है. ग्रुप ने कहा कि सभी संभव कानूनी उपाय तलाशे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Encounter : सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर किए 10 नक्सली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें