15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लखीसराय में 6 साल से फरार महिला नक्सली गिरफ्तार, जमा करती थी हथियार और विस्फोटक

बिहार के लखीसराय में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है जो पिछले 6 साल से फरार चल रही थी. हथियार और बारूद जमा करने के मामले में वह मुख्य आरोपी है.

Bihar Naxalite News: जमालपुर एसटीएफ और लखीसराय के पीरीबाजार थाना की पुलिस के संयुक्त अभियान से छह वर्षों से फरार महिला नक्सली शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है. नक्सली शीला को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध गांव से गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली शीला कुमारी पर मुंगेर के खड़गपुर थाना में एक, लड़ैयाटांड थाना में एक, पीरीबाजार थाना में दो, कजरा थाना में एक और चानन थाना में एक मिलाकर कुल छह मामले दर्ज हैं. वहीं फगुनी देवी नाम से लड़ैयाटांड थाना में दो और पीरीबाजार थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.

विस्फोटक सामाग्री व शस्त्र इक्ट्ठा करने की है मुख्य आरोपी

इस गिरफ्तारी के संबंध में एसटीएफ जमालपुर के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा पिता बृहस्पति कोड़ा हदहदिया की निवासी है. इस पर कुल नौ मामले दर्ज हैं. बीते कई वर्षों से यह फरार चल रही थी. लेकिन इस बीच सूचना मिली कि वर्तमान में यह क्षेत्र में सक्रिय है. सूचना मिलते ही एसटीएफ व जिला पुलिस बल की मदद से इसकी गिरफ्तारी संभव हुई. बता दें कि शीला कुमारी विस्फोटक सामाग्री व शस्त्र इक्ट्ठा करने की मुख्य आरोपी है.

ALSO READ: Bihar: अररिया में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी

ऐसे हुई महिला नक्सली की गिरफ्तारी

एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा को लेकर गुप्त सूचना मिली थी कि महिला नक्सली क्षेत्र में मौजूद है एवं इसकी गतिविधि बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर एसटीएफ और जिला पुलिस बल एक्शन में आयी और अपना जाल बिछाकर फरार महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की आगे की रणनीति

एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा पिता बृहस्पति कोड़ा का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही पुछताछ कर आगे सघन छापेमारी अभियान तेज किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें