Indian Bank Apprentice Result 2024: इंडियन बैंक में अप्रेंटिस भर्ती परिणाम का ऐलान कर दिया है. बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के अंतर्गत होने वाली इस भर्ती के लिए नतीजे जारी किए हैं. रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को प्री ट्रेनिंग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है.
इंडियन बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक सूचना जारी कर बताया है की डीवी राउंड 28, 29 और 30 नवंबर 2024 को आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को डीवी राउंड के लिए सुबह 10:00 बजे सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
इन डॉक्युमेंट का होगा वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में भाग लेने जा रहे उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाएं. इसके अतिरिक्त डीवी राउंड के दिन सही समय पर केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्ट करना भी जरूरी है. इन नियमों का पालन न करने वाले उम्मीदवारों को प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दें की भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू की जाएगी.
डीवी राउंड के लिए निर्धारित तिथि और समय पर अलॉट किए गए केंद्र पर रिपोर्ट नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह माना जाएगा कि वह अवसर में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं रखते हैं और प्रक्रिया से बाहर भी कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इंडियन बैंक का पोर्टल विजिट करें.
इंडियन बैंक अप्रेंटिस रिजल्ट 2024 डायरेक्ट लिंक
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं.
- अब होम पेज खोलने पर करियर पर क्लिक करें.
- इसके बाद “इंडियन बैंक अप्रेंटिस रिजल्ट 2024” रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट का पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करके रख लें.
Also Read: IND vs AUS, 1st Test, Day 1: जियो कैप्टन जियो…, ऑस्ट्रेलिया को घर में ढेर कर भारत ने की वापसी