11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khijri Vidhan Sabha Result 2024: खिजरी में कांग्रेस के राजेश कच्छप और बीजेपी के राम कुमार पाहन में कड़ा मुकाबला

Khijri Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड की खिजरी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की जीत होती रही है. इस बार भी कांग्रेस के राजेश कच्छप और बीजेपी के राम कुमार पाहन में कड़ा मुकाबला है.

Khijri Assembly Election Results 2024: झारखंड की खिजरी विधानसभा सीट रांची जिले में आती है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में बराबरी का मुकाबला रहा है. दोनों पार्टियों को 2-2 बार जीत मिल चुकी है. 2019 की तरह इस बार भी कांग्रेस के राजेश कच्छप और बीजेपी के राम कुमार पाहन आमने-सामने हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है. इस क्षेत्र में कुल 3 लाख 67 हजार 958 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 82 हजार 609 पुरुष और 1 लाख 85 हजार 347 महिला वोटर हैं. 2 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.

राजेश कच्छप ने 2019 में कराई कांग्रेस की वापसी


2019 के विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने वापसी की थी. कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी राजेश कच्छप को इस चुनाव में कुल 83,829 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार राम कुमार पाहन दूसरे स्थान पर थे. उन्हें इस चुनाव में कुल 78,360 वोट मिले थे. ऑल झारखंड स्टुडेंट्स यूनियन के उम्मीदवार रामधन बेदिया तीसरे स्थान पर थे. उनको कुल 29,091 वोट मिले थे.

2014 में राम कुमार पाहन ने बीजेपी को दिलायी जीत


2014 के विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राम कुमार पाहन 94,581 वोट पाकर विजेता बने थे. कांग्रेस इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस ने इस चुनाव में सुंदरी देवी को मैदान में उतारा था. उनको कुल 29,669 वोट मिले थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अंतु तिर्की तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको कुल 22,661 वोट मिले थे.

सावना लकड़ा ने 2009 में राम कुमार पाहन को हराया


2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर 26 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 22 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सावना लकड़ा ने बीजेपी के राम कुमार पाहन को पराजित किया था. सावना को 41,172 वोट मिले थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. राम कुमार पाहन को 38,394 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर झारखंड पार्टी के उम्मीदवार अमूल्य नीरज खलखो रहे थे. उन्हें 15,387 वोट मिले थे.

2005 में बीजेपी के कड़िया मुंडा जीते


2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर 24 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 4 महिला उम्मीदवार थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कड़िया मुंडा को सबसे अधिक 46,101 वोट मिले थे. कांग्रेस ने इस चुनाव में सावना लकड़ा को मैदान में उतारा था. सावना को इस बार कुल 43,473 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर यूनाइटेड गोंस डेमोक्रेटिक पार्टी (यूजीडीपी) के उम्मीदवार अमूल्य नीरज खलखो रहे थे. उन्हें 21,345 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें