प्रतापगंज. आगामी 03 दिसंबर को होने पैक्स चुनाव के लिए नामांकन का कार्य गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया. नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 21 और कार्यकारिणी के विभिन्न कोटिवार वर्ग में 90 सदस्यों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भवानीपुर दक्षिण में अध्यक्ष पद के लिए 02, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 15, तेकुना में अध्यक्ष पद के लिए 01, सदस्य पद के लिए 11, गोविंदपुर में अध्यक्ष पद के लिए 05, सदस्य पद के लिए 13, श्रीपुर में अध्यक्ष पद के लिए 03 व सदस्य पद के लिए 20 नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया. सूर्यापुर में अध्यक्ष पद के लिए 02, सदस्य पद के लिए 10, चिलौनी दक्षिण में 04 अध्यक्ष पद के लिए और सदस्य पद के लिए 10 और सुखानगर में अध्यक्ष पद के लिए 04 तथा 11 सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया. नामांकन के अंतिम दिन सबसे खास बात रही की सुखानगर से सास, ससुर और बहु ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. आरओ श्री मिश्रा के अनुसार तेकुना पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एकल तथा 11 सदस्यों का एकल नामांकन होने से वे निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. अंतिम दिन सुबह से ही नामांकन कराने आने वाले अभ्यर्थियों की खासी भीड़ देखी गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुअनि अंजली कुमारी, राजेश्वर कुमार, विकास कुमार, शर्मा पासवान सहित शस्त्रबल के जवान और चौकीदार चौकस दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है