16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Simaria Vidhan Sabha Result 2024: क्या बीजेपी फिर जमायेगी कब्जा या मनोज चंद्रा गाड़ेंगे झामुमो का झंडा

Simaria Vidhan Sabha Result 2024: सिमरिया (एससी) विधानसभा सीट पर इस बार किस पार्टी को मिलेगी जीत, बीजेपी फिर जमायेगी कब्जा या मनोज चंद्रा गाड़ेंगे झामुमो का झंडा. शनिवार को आएगा फैसला.

सिमरिया विधानसभा सीट चतरा जिले में आता है, एससी के लिए आरक्षित यह सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है. लेकिन बीजेपी ने यहां से अपने सीटिंग विधायक का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने सीट पर उज्वल दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने साल 2019 में दूसरे स्थान पर रहने वाले मनोज कुमार चंद्रा झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह राजद के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं.

एससी वोटरों की जनसंख्या 29.78 फीसदी

सिमरिया विधानसभा सीट पर एससी वोटरों की जनसंख्या तकरीबन 29.78 फीसदी है. हालांकि यहां एसटी और मुस्लिम मतदाता भी बेहद प्रभावी हैं. मुस्लिम मतदाताओं की जनसंख्या तकरीबन 12.7 फीसदी है, तो वहीं एसटी वोटरों की संख्या 6.97 फीसदी है. यह सीट पूरी तरह ग्रामीण इलाका है. मुस्लिम और एसटी के अलावा यहां यादव टाइटल वालों की संख्या तकरीबन 9 फीसदी तो वहीं सिंह टाइटल वालों की संख्या 7.3 फीसदी है.

क्या रहा पिछला परिणाम

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किशुन कुमार दास ने 10 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीता था. उन्होंने उस वक्त आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज चंद्रा को हराया था. तीसरे स्थान पर रामदेव सिंह भोक्ता थे. उन्हें 31,346 वोट मिले थे. उस वक्त यह सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस को मिला था. लेकिन उन्होंने यहां बेहद खराब प्रदर्शन किया था. उनके उम्मीदवार योगेंद्र नाथ बैठा चौथे स्थान पर रहे थे. उन्हें 27,665 वोट मिले थे.

सिमरिया विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
कुमार उज्ज्वलबीजेपी
मनोज कुमार चंद्रजेएमएम
रामावतार रामबीएसपी
जितेंद्र कुमारजेएलकेएम
लाल किशोर दासझारखंड पार्टी
सुरेश कुमारसीपीआई
विकास कुमारनिर्दलीय
विनय कुमारनिर्दलीय
विनोद कुमारनिर्दलीय
शंकर रजकनिर्दलीय
सदानंद भुइयांनिर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें