रीगा(सीतामढ़ी). पिछले चार वर्षों से बंद पड़े रीगा चीनी मिल में अगले माह से गन्ने की पेराई शुरू होने की संभावना है. वर्तमान सीजन 2024-25 में लगभग 20 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा सभी स्तरों पर काम शुरू कर दिया है. मशीनरी कल-पुर्जों की मरम्मत का काम शुरू है. शुक्रवार को चीनी मिल संचालन को लेकर पूरे विधि-विधान से रोलर की पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच चीनी मिल(मेसर्स निरानी शुगर कंपनी लि) के मुख्य महाप्रबंधक पुतुर देवराजुलू ने पूजा अर्चना की. साथ ही क्रेन के माध्यम से रोलर को दूसरे मंजिल पर रखा गया. बताया गया कि रोलर चीनी मिल का महत्वपूर्ण अंग होता है, जो पूरे गन्ने से रस निकालता है. मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर से मिल का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. वर्तमान सीजन में 20 लाख कुंतल गन्ना की पेराई का लक्ष्य है, लेकिन अगले वर्ष 80 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई चीनी मिल में होगी. इसके लिए व्यापक स्तर पर किसानों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा. यथासंभव किसानों को मदद भी की जाएगी. तीन दिन बाद बॉयलर मशीन की भी पूजा की जायेगी. इस मौके पर महाप्रबंधक मोहन पाल, ईंख प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, अकाउंटेंट सुधीर पांडेय, केएन सिंह, बॉयलर इंजीनियर रंजीत कुमार सिंह सहित कई किसान व मजदूर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है