11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की नो-इंट्री, रूट डायवर्ट

विधानसभा चुनाव की मतगणना देवघर कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में शनिवार को होगी. इस दौरान शहर में भारी संख्या में वाहनों के आवागमन से देवघर शहर व आसपास के विभिन्न चौक-चौराहाें में भीड़ होने की संभावना है. इसे देखते हुए देवघर शहरी क्षेत्र को नो-इंट्री जोन घोषित करते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव की मतगणना देवघर कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में शनिवार को होगी. इस दौरान शहर में भारी संख्या में वाहनों के आवागमन से देवघर शहर व आसपास के विभिन्न चौक-चौराहाें में भीड़ होने की संभावना है. इसे देखते हुए देवघर शहरी क्षेत्र को नो-इंट्री जोन घोषित करते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में सीसीआर सह यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद के प्रस्ताव पर एसडीओ द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रत्याशियों व आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए 23 नवंबर को मतगणना समाप्ति के पश्चात रात 10:00 बजे तक पांच रुटों को चिह्नित कर उन रास्तों में भारी वाहनों के लिए पूर्णतः नो-इंट्री जोन घोषित किया गया है. सभी नो-इंट्री प्वाइंट पर एक-एक पुलिस पदाधिकारी सहित चार-चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.

सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति व यातायात सामान्य होने तक रहेगी नो-इंट्री

मोहनपुर चोपा मोड़, बैजनाथपुर की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को छोडकर सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, अन्य मालवाहक गाड़ियां एवं सभी पार्टी कार्यकर्ता वाहन नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ से ही प्रवेश निषेध रहेगा. जसीडीह व शंख मोड़ की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को छोड़कर सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, अन्य मालवाहक गाड़ियां एवं सभी पार्टी कार्यकर्ता वाहन नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ से ही प्रवेश निषेध रहेगा. मस्जिद मोड़ व टावर चौक की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को छोडकर सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, अन्य मालवाहक गाड़ियां एवं सभी पार्टी कार्यकर्ता वाहन नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक से ही प्रवेश निषेध रहेगा. गिधनी रोड की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को छोडकर सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, अन्य मालवाहक गाड़ियां एवं सभी पार्टी कार्यकर्ता वाहन नगर थाना क्षेत्र के रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज देवघर से ही प्रवेश निषेध रहेगा. दर्दमारा, गिधनी की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को छोडकर सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, अन्य मालवाहक गाड़ियां एवं सभी पार्टी कार्यकर्ता वाहन नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ टॉल टैक्स से ही प्रवेश निषेध रहेगा.

मतगणना में आने वाले पार्टी प्रत्याशियों/कार्यकर्ताओं के वाहनों का रूट डायवर्ट व पार्किंग स्थल

सारठ/मधुपुर की ओर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं/ प्रत्याशियों के वाहनों की रूटलाइन:

कर्णकोल मोड़ से हथगढ़ मोड़ होकर बाएं देवसंघ मोड़, कोरियासा मोड़ से दाएं सत्संग आश्रम, शंख मोड़, रेलवे ओवरब्रिज, आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक से जटाही मोड़ पर नो-इंट्री. जटाही मोड़ से बायें से देवघर स्टेशन रोड पर दोनों साइड वाहन पार्क करेंगे या जटाही मोड़ से दायें बीएड कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्किंग करेंगे.

सारठ/मधुपुर की ओर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं/प्रत्याशियों के वाहनों की वैकल्पिक रूटलाइन:

कर्णकोल मोड़, हथगढ़ मोड, पुराना कुंडा थाना मोड़, नौलक्खा मंदिर मोड़, सारवां मोड़ से बायें बाजला चौक, सुभाष चौक, शंख मोड़ से दाएं रेलवे ओवर ब्रिज, आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक से जटाही मोड़ पर नो-इंट्री. जटाही मोड़ से बायें से देवघर स्टेशन रोड पर दोनों साइड वाहन पार्क करेंगे या जटाही मोड़ से दायें बीएड कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्किंग करेंगें.

देवीपुर/बुढ़ैई के पार्टी कार्यकर्ताओं/प्रत्याशियों के वाहनों की रूटलाइन:

कोरियासा मोड़ से दाएं सत्संग आश्रम, शंख मोड़, रेलवे ओवर ब्रिज, आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक से जटाही मोड़ पर नो-इंट्री. जटाही मोड़ से बायें से देवघर स्टेशन रोड पर दोनों साइड वाहन पार्क करेंगे या जटाही मोड़ से दायें बीएड कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्किंग करेंगें.

मोहनपुर/चौपा मोड़ की ओर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं/प्रत्याशियों के वाहनों की रूटलाइन:

बाबाजल मोड़, बैजनाथपुर मोड़, बिलासी मोड़, भुरभुरा मोड़, दर्शनियां मोड़ पर नो इंट्री. यहां से बाएं शिवराम झा चौक आगे चिल्ड्रेन पार्क रोड में दोनों साइड वाहनों का पार्किंग करेंगे.

मोहनपुर/चौपा मोड़ की ओर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं / प्रत्याशियों के वाहनों की वैकल्पिक रूटलाइन:

बाबाजल मोड़, बैजनाथपुर मोड़, बिलासी मोड़, भुरभुरा मोड़, रांगा मोड़ पर नो-इंट्री. रांगा मोड़ से दाएं देवघर रेलवे स्टेशन रोड में दोनों साइड वाहन पार्किंग करेंगें.

जसीडीह की ओर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं/प्रत्याशियों के वाहनों की रूटलाइन:

चकाई मोड़, सत्संग चौक से बायें बरमसिया चौक, डीडीसी आवास मोड़, आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक, जटाही मोड़ पर नो इंट्री. जटाही मोड़ से बायें से देवघर स्टेशन रोड पर दोनों साइड वाहन पार्क करेंगे या जटाही मोड़ से दायें बीएड कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्किंग करेंगे.

जसीडीह की ओर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं / प्रत्याशियों के वाहनों की वैकल्पिक रूटलाइन:

चकाई मोड़ से सत्संग चौक, वीआईपी चौक, मस्जिद मोड़, हदहदिया पुल, तिवारी चौक पर नो इंट्री. तिवारी चौक से बायें बीएड कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्किंग करेंगें या तिवारी चौक से दायें शिवराम झा चौक से पहले चिल्ड्रेन पार्क रोड में दोनों साइड वाहन पार्किंग करेंगे.

———————————

-मतगणना में आने वाले पार्टी प्रत्याशियों व कार्यकर्ता की वाहनों का रूट डायवर्ट

– बनाये गये हैं अलग-अलग पार्किंग स्थल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें