उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भर्ती 12 वर्षीया प्राची कुमारी को शुक्रवार को तेज बुखार था, लेकिन डॉक्टर उसे देखने नहीं आएं. उसकी मां ने बताया कि गुरुवार की रात से ही तेज बुखार था और उल्टी भी हो रही थी. इसके लिए खिचड़ी आया है, लेकिन नहीं खा रही है. बच्ची के चाचा न कहा कि डॉक्टर ने कहा कि दस दिन बाद टांका कटेगा. अभी तो तीन दिन ही हुआ है. बच्ची की हालत अब तक अच्छी नहीं हुई है. हमलोगों को अब तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि जब अपेंडिक्स नहीं था तो ऑपरेशन कैसे कर दिया गया. इसके लिए दोषी कौन है. सुबह से डॉक्टर भी नहीं आये हैं. एक गलत ऑपरेशन के कारण पूरा परिवार परेशान है. बच्ची को बेवजह स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. डीएम के निर्देश पर जांच टीम गठित की गयी थी. जांट रिपोर्ट की एक कॉपी परिजनों को भी उपलब्ध कराना चाहिए था. जानकारी हो कि कांटी के मानपुरा निवासी 12 वर्षीया प्राची का ऑपशेन 19 नवंबर को गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार कर दिया गया था. तब से बच्ची की हालत खराब बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है