11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी वोटों की गिनती, सुबह 9.30 बजे से आने लगेगा रूझान

कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को देवघर कॉलेज में देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू होगी. सुबह 9.30 बजे से मतगणना का पहला रूझान आने लगेगा. मतगणना सुबह 8.00 बजे से शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लेकर सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को देवघर कॉलेज में देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू होगी. सुबह 9.30 बजे से मतगणना का पहला रूझान आने लगेगा. मतगणना सुबह 8.00 बजे से शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लेकर सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर और एसपी अंबर लकड़ा ने निरीक्षण किया और मौजूद पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त मधुपुर व सारठ के सामान्य प्रेक्षक मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीसी ने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग व आपत्तिजनक सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. कॉपी और पेन के अलावा हॉल में कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.

बिना आइडी या प्राधिकार पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश

15-देवघर, 13-मधुपुर व 14-सारठ के मतगणना के लिए अलग-अलग भवनों को चिन्हित कर आवश्यक सभी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है. बिना आइडी चेक किये या बिना प्राधिकार-पत्र व अनुमति के मतगणना स्थल प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं वोटों की गिनती के लिए 15-देवघर में 21, 13-मधुपुर में 18 एवं 14-सारठ में 21 टेबुल बने हैं. पोस्टल बैलेट के लिए देवघर में सात, मधुपुर में छह व सारठ में पांच टेबुल पर वोटों की गिनती होगी. मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर की सुविधा दी गयी है. वहीं मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस के जवानों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. निरीक्षण के दौरान आरओ देवघर सह एसडीओ देवघर, आरओ मधुपुर सह एसडीओ, आरओ सारठ सह डीएसओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ, गोपनीय प्रभारी, जिला खेल पदाधिकारी, एसडीपीओ, डीएसपी यातायात, एपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

————————————-

मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग व आपत्तिजनक सामान ले जाने पर प्रतिबंध : डीसी

-सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, सशस्त्र बलों की निगरानी

-मतगणना को लेकर डीसी व एसपी ने मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

-सुबह 08 बजे से मतगणना शुरू होगी

-देवघर-सारठ में 21-21 और मधुपुर में लगभग 18 राउंड की होगी गिनती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें