रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक का डीएम के निर्देश पर बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने आवश्यक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की गयी, जिसमें एसटीएस काजल कुमारी एवं वीडीएस रत्नेश चंद्र पांडेय अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. अस्पताल में उपस्थित रोगी से भी पूछताछ की गयी. रोगी ने बताया कि अस्पताल में समय पर चिकित्सक द्वारा एवं एएनएम द्वारा निगरानी की जाती है. वहीं बेडशीट एवं साफ-सफाई पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि प्रत्येक बेड के चादर की साफ-सफाई नियमित नियम के अनुसार होना चाहिए एवं अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. मेन्यू के आधार पर प्रतिदिन रोगी को नाश्ता और भोजन भी मिलना चाहिए, अगर इसमें कोताही बढ़ती जायेगी तो हम लोग अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे. वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मी के विरूद्ध जिला से कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा, इसके उपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है