11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभायेगी पीएम ई-विद्या

पीएम ई-विद्या भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुंच को सुनिश्चित करना एवं शिक्षा में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है.

किशनगंज.पीएम ई-विद्या भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुंच को सुनिश्चित करना एवं शिक्षा में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है. इस अति महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बिहार राज्य को भी 5 डीटीएच टीवी चैनल प्रदान किए गए हैं जिसका उद्देश्य राज्य के शिक्षार्थियों की आवश्यकता रुचि के अनुसार, विषयवार, कक्षा वार(कक्षा 1 से कक्षा 12 तक) वीडियो व ईकंटेंट का निर्माण करना है. पटना में जिला की उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा काशीपुर की शिक्षिका कुमारी गुड्डी अंग्रेजी विषय से कक्षा नवम एवं दशम के ई कंटेंट निर्माण हेतु अपनी सहभागिता दे रही है. उन्होंने अपना अनुभव साझा कर बताया कि एससीईआरटी की यह पहल बहुत ही सार्थक पहल है तथा इससे बच्चों को तो लाभ पहुंचेगा ही. साथ ही शिक्षक भी टेक्नोलॉजी प्रशिक्षक के रूप में काफी मजबूत होंगे एवं अपनी शिक्षा में गुणवत्ता तथा टेक्नोलॉजी दोनों को शामिल कर अपनी पढ़ाने की कला को और भी सुगम तथा ज्ञानवर्धक बनाएंगे. अभी के समय में शिक्षकों को डिजिटल स्ट्रांग होना बहुत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि बच्चों के सामने अपना ज्ञान बांटना और कैमरे के सामने तैयार होकर बिना पुस्तक देखें किस प्रकार से हम कक्षाएं संचालित कर सकते हैं यह अनुभव शिक्षकों को और भी मजबूत बना रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार, पटना इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील है तथा राज्य के सरकारी विद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षक संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षक-प्रशिक्षक को एससीईआरटी में विषयवार वीडियो बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं. इन वीडियो के माध्यम से बच्चे बिना किसी बाधा के कभी भी अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं तथा अपने विषय से संबंधित शंकाओं का समाधान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें