16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रत्याशी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे

सभी प्रत्याशी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे

..पुष्पा देवी जीत के प्रति आश्वस्त, कहा जनता का आशीर्वाद साथ है फोटो कैप्शन : समर्थकों के साथ मंत्रणा करते भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी व अन्य फोटो 22 डालपीएच- 14 मेदिनीनगर. छतरपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखीं. शहर के टीवी टावर स्थित आवास पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, वरीय नेता श्याम नारायण दुबे, पूर्व सांसद मनोज कुमार मौजूद थे. मतगणना को लेकर कई बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. पुष्पा देवी ने मतगणना एजेंट के प्रवेश पत्र सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को मतगणना के दौरान चौकस रहने को कहा साथ ही कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. शनिवार को सुबह सात बजे तक सभी मतगणना एजेंट को जीएलए कॉलेज परिसर स्थित बने मतगणना स्थल पर पहुंचने की अपील की.पुष्पा देवी ने कहा कि छतरपुर विधानसभा में इस बार इतिहास दर्ज होगा. जनता के समर्थन से लगातार दूसरी बार वह चुनाव में जीत हासिल करेंगी. मतदान के दौरान जो रुझान मिला है उसके मुताबिक उनकी जीत ऐतिहासिक होगी. ..जीत के प्रति आश्वस्त दिखे आलोक चौरसिया, कहा रिकार्ड मतों से जीत होगी फोटो 22 डालपीएच- प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को शाहपुर स्थित आवासीय कार्यालय में समर्थकों के साथ मंत्रणा किया.झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नवंबर को होने वाले मतगणना पर विशेष रूप से चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मतगणना के दौरान चौकस रहने को कहा. मतगणना एजेंट के प्रवेश पत्र सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट शनिवार की सुबह सात बजे तक हरहाल में जीएलए कालेज परिसर स्थित मतणना हॉल में पहुंच जाये ताकि प्रवेश करने में किसी तरह की परेशानी न हो. श्री चौरसिया ने कहा कि इस बार हैट्रिक लगना तय है. जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. रिकार्ड मत से जीत दर्ज करायेंगे. आलोक चौरसिया काफी खुश नजर आ रहे थे.वह तनाव मुक्त दिख रहे थे. कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के अधूरे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. जनता के आकांक्षाओं व अपेक्षा पर खरा उतरेंगे. ..जनता का आशीर्वाद मिला है, जीत निश्चित है : कमलेश फोटो 22 डालपीएच- 5 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह शुक्रवार को रांची से लौटने के बाद शहर के हमीदगंज स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मतगणना को लेकर की गयी तैयारी की चर्चा की. उन्होंने मतणन एजेंट को जीएलए कालेज परिसर स्थित मतगणना हाल में पहुंचने का आग्रह किया. श्री सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला है, जीत निश्चित है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो निश्चित हुसैनाबाद को अलग जिला बनाया जायेगा. जनता से किये गये वादा को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट है उसमें भाजपा के टक्कर में कोई नही है. उन्होंने कहा कि वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है. क्योंकि जनता ने विकास के मुद्दे पर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. चुनाव में जो रुझान मिला है उसके मुताबिक उनकी जीत निश्चित है. ..एजेंट व कार्यकर्ता को कहा, 23 को रहें मुस्तैद मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 नवंबर को होना है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा नंद त्रिपाठी ने शुक्रवार को रेडमा स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बैठक किया.इस दौरान मतगणना को लेकर कई बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया.प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने मतगणना एजेंट के प्रवेश पत्र सहित कई तैयारी की जानकारी ली.उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को मतगणना के दौरान चौकस रहने का सुझाव दिया.मतों की गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान देना है.मतगणना एजेंट अपनी जिम्मेवारी को समझें और उसे बखूबी निभाएं.शनिवार को सुबह सात बजे तक सभी मतगणना एजेंट को जीएलए कॉलेज परिसर स्थित बने मतगणना स्थल पर पहुंचने को कहा गया.मतगणना स्थल के बाहर में समर्थकों के बैठने के लिए टेंट लगाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया.चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जुलूस निकाली जाएगी.जुलूस की तैयारी करने को कहा गया. प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने चुनाव में अपना मत देकर भरपूर आशीर्वाद दिया है.जनता के आशीर्वाद से चुनाव में जीत हासिल होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का उत्साह बढ़ाते हुए मतगणना एवं विजय जुलूस की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. आत्म विश्वास से लवरेज दिखे रामचंद्र चंद्रवंशी,कहा हैट्रिक तय कार्यकर्ताओं का भी बढ़ाया हौसला,मतगणना की तैयारियों की ली जानकारी प्रतिनिधि विश्रामपुर: विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. मतगणना को लेकर भी कोई तनाव उनके चेहरे पर दिखायी नहीं पड़ा,बल्कि उत्साह से लवरेज दिखे. रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि विश्रामपुर में इस बार इतिहास बनने वाला है. किसी ने भी आज तक लगातार तीसरी जीत दर्ज नहीं की है,जनता के समर्थन से इस बार मेरा हैट्रिक लगाना तय है. विश्रामपुर के आरसीआइटी कॉलेज परिसर में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के सा श्री चंद्रवंशी बैठक की. इस दौरान मतगणना को लेकर कई बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श हुआ.श्री चंद्रवंशी ने मतगणना एजेंट के प्रवेश पत्र सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को मतगणना के दौरान चौकस रहने को कहा. शनिवार को सुबह सात बजे तक सभी मतगणना एजेंट को जीएलए कॉलेज परिसर स्थित बने मतगणना स्थल पर पहुंचने का भी अपील किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें