16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : मंगसीर बदी नवमी महोत्सव पर निकली दादीजी की शोभायात्रा

श्री राणीसती मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव पर शुक्रवार को दादीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. दादीजी को नगर भ्रमण कराया गया.

पालकी पर विराजमान थीं दादीजी, जगह-जगह किया गया स्वागत

रांची. श्री राणीसती मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव पर शुक्रवार को दादीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. दादीजी को नगर भ्रमण कराया गया. इसमें श्री राणीसती मंदिर विद्यालय के 125 बच्चे दादीजी की पताकाएं लेकर चल रहे थे. महिलाएं कलश, तो 21 पुरुष ने कांवर लेकर चल रहे थे. वहीं 71 महिलाएं दादीजी के निशान और बालिकाएं 21 त्रिशूल लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. दादी जी पालकी में विराजमान थीं. श्री राणीसती मंदिर कमेटी द्वारा निकाली गयी दादीजी की शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई, जो रातू रोड, हरमू रोड, गाड़ीखाना चौक, कार्टसराय रोड, जेजे रोड, जैन मंदिर, शहीद चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट रोड, कमला कांत रोड होते हुए मंदिर पहुंची. जगह-जगह पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया. दादी भक्तों ने आरती की. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा में श्री राणी सती मंदिर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. श्री श्याम परिवार व नवमी कीर्तन मंडल ने दादीजी के मधुर भजनों की गंगा प्रवाहित की.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के न्यासी रतन जालान, भानु जालान, अध्यक्ष सतीश तुलस्यान, मंत्री गजानंद अग्रवाल, चंद्र कांत झुनझुनवाला, श्याम अग्रवाल, कमल खेतावत, प्रदीप नारसरिया, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, प्रकाश पोद्दार, तरुण सर्राफ, शोभित तुलस्यान, सुमित महलका, पवन लोहिया आदि उपस्थित थे.

आज का कार्यक्रम

शनिवार सुबह सात बजे रतन जालान सपत्नीक द्वारा अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जायेगी. इसके बाद 501 महिलाएं मंगला पाठ करेंगी, जिसकी अगुवाई सुशील नारसरिया, श्याम अग्रवाल की देखरेख में होगा. शाम को भजन कीर्तन होगा. श्याम परिवार और नवमी कीर्तन मंडल की ओर से शाम पांच बजे भजन कीर्तन शुरू होगा. इससे पहले दादी जी का चुनरी उत्सव मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें