16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी गाइड लाइन के तहत मतगणना संपन्न करायें : उपायुक्त

मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक

सिमडेगा.

मतगणना को लेकर गुरुवार को चयनित मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराते हुए मतगणना कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्वक संपन्न कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर ही मतगणना कार्य संपन्न करायें. कहा कि मतगणना के दौरान सभी अधिकारी सतर्क रहें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब वरीय पदाधिकारी को दें. मतगणना हॉल में प्रवेश और निकासी की सख्त निगरानी की जायेगी. कोई भी कर्मी को बार-बार बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को कहा कि सभी आवश्यक दस्तावेज और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करेंगे. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि आप सभी को गेट नंबर दो से एंट्री करनी है. कोई भी कर्मी गेट एक में नहीं आयेंगे. यहां से आपको प्रवेश नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतों की गणना पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे. आपकी हर छोटी सी छोटी गतिविधि को नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, कोलेबिरा आरओ श्री ज्ञानेन्द्र, सिमडेगा आरओ अनुराग लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, एलआरडीसी अरुणा कुमारी उपस्थित थे.

उत्कलीय ब्राह्मण सेवा संघ ने सदस्यता अभियान चलाया

जलडेगा.

प्रखंड के परबा में उत्कलीय ब्राह्मण सेवा संघ ने शुक्रवार को सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों ब्राह्मण परिवार के लोगों को समाज की सदस्यता दिलायी गयी. साथ ही ब्राह्मण सेवा संघ के उद्देश्यों से समाज को अवगत कराया गया. इस दौरान समाज द्वारा प्रस्तावित जनवरी में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी दी गयी तथा समाज के लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया. मौके पर केशव चंद्र पाणिग्राही, सुरेंद्रनाथ बीसी, श्याम सुंदर आचार्य, विवश कुमार नाथ, युगल किशोर नाथ मौजूद थे.

गीत व नृत्य का लोगों ने उठाया लुत्फ

बानो.

प्रखंड खटकुरा में पारंपरिक इंद मेला का आयोजन किया गया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप मे रौतिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह उपस्थित थे. मेला का शुभारंभ पहान ने ग्राम देवता की पूजा कर की. साथ ही क्षेत्र में अमन, चैन व सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद खटकुरा मेला समिति ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिटिल सम्राट ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत बुधवंत सन्यासी ने भक्ति वंदना प्रस्तुत कर किया. इसके अलावा आरती कुमारी, रूपेश कुमार, रजनी कुमारी, सरिता बड़ाइक, सुहाना देवी समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी. डांसर रेश्मा, आरती व पायल ने हिंदी, भोजपुरी व नागपुरी गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मेले में खेल तमाशा समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. मुर्गा लड़ाई आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर रौतिया समाज के प्रदेश सचिव सालिक सिंह, रौतिया समाज के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, कृष्णा सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

केंद्रीय विद्यालय में बाल मेला लगाया गया

सिमडेगा.

केंद्रीय विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन प्राचार्या प्रफुल्लित लकड़ा व पीजीटी (अंग्रेजी) नबीस खलखो की अध्यक्षता में हुई. बाल मेला का उद्घाटन प्राचार्या प्रफुल्लित लकड़ा, वीजीटी प्रवीन कुमार सिंह व पीजीटी नितेश शर्मा ने किया. बाल मेला में बाल वाटिका से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मौके पर बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुसार तरह-तरह के फूड आइटम के स्टॉल लगाये गये. बच्चों व शिक्षकों ने इन स्टॉल से खरीदारी की. बच्चों ने पानी पुरी, झाल मूरी, आलू कट, फलों का सलाद, चाट, धुस्का, कॉफी आदि के फूड स्टॉल लगाये गये. बच्चों द्वारा लगाये गये फूड आइटम का जजमेंट पीजीटी प्रवीन कुमार सिंह, टीजीटी चंद्रशेखर मुंडा व पीआरटी शिव स्वरूप महतो द्वारा किया गया. इसमें कक्षा तीसरी के छात्रों को प्रथम स्थान दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों व बच्चों की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें