16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से पलटा ऑटो, नौ यात्री घायल

भरनो प्रखंड के एनएच 23 पर खरवागढ़ा के पास घटी घटना

भरनो.

रांची-गुमला मार्ग पर भरनो प्रखंड के एनएच 23 खरवागढ़ा के पास अज्ञात ट्रक ने ऑटो में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो में सवार नौ लोग घायल हो गये. घायलों में बिपुल महतो (15), सोनू महतो (20), विमला कुमारी (16), मनोज महतो (50), गौरी कुमारी (6), मंदीपा कुमारी (22), आताकोरा, तेतरटोली निवासी में ममता उरांव (15), स्मृति (5) और सुशांति (15) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार उपरोक्त लोग ऑटो में सवार होकर हेसागुटू जतरा देखने निकले थे. इस क्रम में रास्ते में खरवागढ़ा के समीप एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से धक्का मार कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को भरनो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पांच लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी.

ऑटो के टक्कर से दो लोग घायल

गुमला.

पालकोट थाना के बघिमा के समीप शुक्रवार को ऑटो के धक्के से बाइक सवार पंकज ठाकुर (40) व बच्ची नायरा कुमारी घायल हो गयी. घटना के बाद दोनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पंकज ठाकुर अपनी भतीजी नायरा कुमारी को बाइक में घुमा रहा था. इस दौरान एक ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया.

सड़क हादसे में अधेड़ घायल

टोटो.

गुमला प्रखंड के खरका पुल के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार लोहरदगा नेन्हे निवासी मधेश्वर साहू (50) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुला घायल को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, अस्पताल में घायल कर इलाज चल रहा है. घायल ने बताया कि वह बाइक से गुमला शादी का कार्ड बांटने के लिए आया था, जहां से कार्ड बांट कर मैं लोहरदगा की ओर लौट रहा था. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक कार ने टक्कर मार दी.

11 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

रायडीह.

थाना क्षेत्र के टुडुरमा गांव निवासी बिरसाय मुंडा की 11 वर्षीय नाबालिग पुत्री सरिता कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए पिता बिरसाय मुंडा ने बताया कि मेरी बेटी के सर में कुछ दिनों पहले जख्म हो गया था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. गुरुवार को हम सभी धान काटने खेत गये थे और सरिता कुमारी अकेली घर पर थी. धान काट कर वापस आये, तो देखा घर के अंदर ही मेरी बेटी सरिता कुमारी फांसी लगा ली है. थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या इस पहलू पर जांच की जा रही है.

अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर खड़े तीन वाहनों में लगायी आग

घाघरा

. घाघरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. पहली घटना चपका में गुमला एनएच से कुछ दूरी पर महेश साहू के घर के बाहर खड़ी ऑल्टो कार को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगने के बाद जब टायर ब्लास्ट किया, तब आवाज सुन कर लोग एकत्रित हुए और आग बुझाने का प्रयास किया. दूसरी घटना रन्हे गांव की है, जहां बोलेरो व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. वहीं एक बोतल में डीजल के अवशेष देखे जाने की बात ग्रामीणों ने बतायी. ट्रैक्टर मालिक जगेश गोप के घर के बाहर बोलेरो व ट्रैक्टर रोज की तरह खड़ी थी, जिसे अपराधियों ने निशाना बनाया. जगेश गोप के परिजनों ने बताया कि गाड़ी के टायर के ब्लास्ट होने के बाद परिजन जागे और पास में पड़े बालू व पानी के सहारे आग बुझायी गयी. हालांकि बोलेरो व ट्रैक्टर दोनों गाड़ी बुरी तरह जल गयी. बोलेरो गुमला निवासी चंदन गुप्ता की है, जो जियो कंपनी में भाड़े पर चलता है. उसे ट्रैक्टर मालिक जगेश के पुत्र अरविंद गोप चलाता है. इसलिए दोनों गाड़ी एक ही जगह खड़ी थी. रन्हे में गाड़ी में आगजनी वाले स्थान से एक पर्ची मिली है, जिसमें घटना की जिम्मेवार “हम हैं लिखा ” हुआ है. इसके अलावा उसमें संजू उर्फ मंजू और मोबाइल नंबर 6200458156 लिखा गया है. वहीं दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटना के बाद लोग पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं.

बीमा कंपनी को 1,41,500 रुपये भुगतान करने का आदेश

गुमला.

जिला उपभोक्ता विवाद संरक्षण आयोग गुमला ने अपने आदेश में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को उपभोक्ता राजकुमार यादव को 60 दिनों के अंदर 1,39,500 रुपये का मुआवजा व शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी के लिए अलग से 2000 रुपये भुगतान करने का आदेश पारित किया है. आदेश में कहा गया है कि 60 दिनों के अंदर अगर बीमा राशि का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा शिकायतकर्ता को नहीं दी जाती है, तो छह प्रतिशत की दर से सूद के साथ राशि का भुगतान करना पड़ेगा. जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, सदस्य सरला गंजू व सैय्यद अली हसन फातमी ने अपने संयुक्त आदेश में कहा है कि शिकायतकर्ता राजकुमार यादव की बोलेरो गाड़ी से 21 अक्तूबर 2021 को ड्राइवर कार्तिक बड़ाइक के साथ रांची गया था. लालपुर थाना के समीप गाड़ी लगा कर कुछ खरीदारी के लिए दुकान में गया. लेकिन जब वह वापस लौटा तो, गाड़ी वहां से गायब थी. इसके बाद लालपुर थाना में इसकी सूचना दी गयी थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले के अपने अंतिम प्रपत्र में कहा कि चोरों का पता नहीं चल पाया है और गाड़ी भी बरामद नहीं हो सकी है. श्री यादव ने इस संबंध में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को सूचना दी. लेकिन बीमा कंपनी ने उन्हें टाल-मटोल कर गाड़ी की बीमित राशि का भुगतान नहीं किया. इस कारण यह मामला जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पहुंचा. शिकायतकर्ता व बीमा कंपनी के सबूतों व कागजातों को देखते हुए उपभोक्ता आयोग ने उक्त फैसला सुनाया है.

चाकू के बल पर 35 हजार की लूट

गुमला.

शहर के चेटर अमृत नगर निवासी व्यवसायी सोनू साव के मकान में घुस कर तीन लुटेरों ने चाकू का भय दिखा कर उसके कर्मी सूरज साव से 35 हजार लूटने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सोनू साव के कर्मी से लूटपाट की गयी है. उसने बताया कि उनका परिवार बिहार के रजौली में छठ पर्व मनाने गया हुआ था और वे खुद सोमवार को परिवार को लाने के लिए रजौली चले गये थे. उनके रजौली जाने के बाद उसके फल का व्यापार कर्मचारी सूरज देख रहा था. गुरुवार की रात तीन अपराधी सोनू साव के मकान में पीछे के रास्ता से प्रवेश किये और चाकू का भय दिखा कर 35 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. जांच के बाद पुलिस लूटपाट की घटना से इनकार किया है. मालिक ने कहा कि वे शुक्रवार को ही राजौरी से घर लौटे हैं. कर्मी से पूछताछ करने के बाद वे आगे की पुलिसिया कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें