16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी में 12 किशोरियां बरामद

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के आदेश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह,दिलीप कुमार फाउंडेशन के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अक्षय पांडे,जिला बाल संरक्षण इकाई सीवान के अमित कुमार,नारायणी सेवा संस्थान सारण के अखिलेंद्र प्रसाद ने बसंतपुर एवं लकड़ी नवीगंज प्रखंड के थाने की पुलिस की सहयोग से अवैध रूप से चल रहे ऑर्केस्ट्रा पार्टी में छापेमारी कर 12 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया.

संवाददाता,सीवान.राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के आदेश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह,दिलीप कुमार फाउंडेशन के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अक्षय पांडे,जिला बाल संरक्षण इकाई सीवान के अमित कुमार,नारायणी सेवा संस्थान सारण के अखिलेंद्र प्रसाद ने बसंतपुर एवं लकड़ी नवीगंज प्रखंड के थाने की पुलिस की सहयोग से अवैध रूप से चल रहे ऑर्केस्ट्रा पार्टी में छापेमारी कर 12 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. रेस्क्यू किया.छापेमारी करने वाली टीम ने दो ऑर्केस्ट्रा संचालकों को भी गिरफ्तार किया जबकि चार फरार हो गये.गिरफ्तार संचालकों ने बसंतपूर थाने के सिपाह गांव निवासी मो. अक्षय एवं भगवानपुर हाट थाने के माघर निवासी असलम शामिल है. मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संचालक के द्वारा नाबालिग लकड़ियों को बहला फुसला कर पैसे का लालच देकर दूसरे राज्यों से लाकर अश्लील गानों पर अश्लील नृत्य कराया जाता था .उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान चार नाबालिग लड़कियों कमरे में बंद मिली.आर्केस्ट्रा संचालकों द्वारा बच्चियों से बांड बनवाया गया था कि काम छोड़ने पर उन्हें संचालक को 60 हजार रुपए देना था.अक्षय पांडे द्वारा बताया गया कि इन नाबालिग लड़कियों को अलग-अलग राज्यों से लाकर ऑर्केस्ट्रा और वैश्यावृत्ति में डाल दिया जाता था, जिसके बाद इन नाबालिग लड़कियों की जिंदगी सिर्फ ऑर्केस्ट्रा में नाचने भर की रह जाती थी.एक नाबालिक लड़की जिसका आर्केस्ट्रा संचालक के द्वारा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सीवान लाया गया और उसकी पहचान बदल कर हिंदू से मुस्लिम बना कर रख गया था.बरामद बच्चियों का मेडिकल कराकर उन्हें सुरक्षित शेल्टर होम में भेजा गया और ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर कानूनी कार्यवाही की प्रकिया शुरू हुई.बसंतपुर एवं लकड़ी नवीगंज थानों में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.बसंतपुर में दो तथा लकड़ी नवीगंज में फरार चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें