13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राप्त शिकायतों की त्वरित जांच व कार्रवाई सुनिश्चित करें – डीएम

पैक्स निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु शुक्रवार को डीएम अभिलाषा शर्मा ने जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व बीडीओ, सीओ के साथ आवश्यक बैठक की.

जमुई. पैक्स निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु शुक्रवार को डीएम अभिलाषा शर्मा ने जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व बीडीओ, सीओ के साथ आवश्यक बैठक की. जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान डीएम ने पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्हाेंने मानव प्रबंध कोषांग, कार्मिक कोषांग से मतदान दलों का गठन, गश्ती दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, पर्याप्त संख्या में सुरक्षित कार्मिकों को अभिरक्षित रखने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग से मास्टर ट्रेनर की मदद से मतदान कर्मी के लिए कार्य योजना एवं प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने मत पेटिका से निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण देने के संबंध में तथा टेबल, कुर्सी, पंखा, जनरेटर, विद्युत व्यवस्था, फ्लेक्स का मुद्रन, लेखन सामग्री पर दैनिक मजदूरी के लिए निर्देश दिया. वहीं वाहन प्रबंधन कोषांग से संभावित 238 मतदान केंद्रों के लिए जिला स्तर पर वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, सभी श्रेणी के वाहनों की सूची तैयार कर उसके अधिग्रहण के लिए नोटिस तमिला करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान डीएम ने आदर्श आचार एवं निर्वाचन अपराध कोषांग से आचार संहिता के उल्लंघन एवं निर्वाचन अपराध के मामलों को पंजीकृत करने, सक्षम पदाधिकारी से प्राप्त शिकायतों का त्वरित जांच करने, जांच प्रतिवेदन के आलोक में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं मत पेटिका सामग्री कोषांग से मत पेटिका के आवश्यक मरम्मति ग्रीजिग रंगाई आदि सुनिश्चित करने को कहा.

मीडिया ब्रीफिंग करने के लिए आवश्यक आंकड़े उपलब्ध कराएं

वहीं डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकार निर्धारित समय के अनुसार मीडिया ब्रीफिंग करने उन्हें आवश्यक आंकड़े तथा सूचना उपलब्ध कराएं. अनुमंडल से विधि व्यवस्था से संबंधित समन्वय बनाए रखने, मतपत्र कोषांग से तथा शिकायत अनुश्रवन एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग से मतदाताओं को मतदान केंद्र संबंधी सूचना देने, नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन संबंधी जानकारी देने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर 22 नवंबर 2024 से पैक्स निर्वाचन संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न होने तक समाहरणालय तथा अधीनस्थ कार्यालय एवं एवं जिला अंतर्गत तकनीकी तथा गैर तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय एवं क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी पर्यवेक्षकों को मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उनके द्वारा सभी पदाधिकारी व कर्मी को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार पटना के अद्यतन निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें